{"_id":"69516b7ae585aa5a7d0afdb7","slug":"the-fair-girl-sleeps-on-the-bed-with-hair-on-her-face-kasganj-news-c-175-1-kas1001-141427-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: गोरी सोवै सेज पर मुख पर डारे केस...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: गोरी सोवै सेज पर मुख पर डारे केस...
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
फोटो17पटियाली में हजरत अमीर खुसरो की जयंती पर आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
पटियाली। हजरत अमीर खुसरो की जन्मस्थली पर जयंती के अवसर पर देश के जाने माने कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स ने कव्वालियां प्रस्तुत कीं।
कव्वालियों की धूम से श्रोता मस्ती में डूब गए और प्रशंसा करते नजर आ रहे थे। साबरी ब्रदर्स ने प्रसिद्ध सूफी दोहा गोरी सोवै सेज पर मुख पर डारे केस, चल खुसरो घर अपने रैन भई चहुं देस को गाया और खुसरो को याद किया।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से शनिवार रात स्टेशन रोड मैदान पर जश्न-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष समाजसेवी किरण यादव ने की। शुभारंभ के बाद साबरी ब्रदर्स ने हजरत अमीर खुसरो की शान में एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की।
उन्होंने हजरत अमीर खुसरो की रचना बहुत कठिन है डगर पनघट की को भी अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। फिल्म हिना के देर ना हो जाए कहीं देर न हो जाए को जैसे ही प्रस्तुत किया वैसे ही पंडाल में बैठे श्रोता वाह-वाह कर उठे। इसके पश्चात कव्वाली एक मुलाकात जरूरी है सनम की प्रस्तुति दी। साबरी ब्रदर्स के कार्यक्रम में आने का क्रेज श्रोताओं में काफी दिखाई दिया। देर रात तक श्रोता जश्न एक कव्वाली कार्यक्रम में डटे रहे। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष किरण यादव ने साबरी ब्रदर्स को हजरत अमीर खुसरो का चित्र भेंट किया।
इस दौरान राकेश राजपूत, पूर्व चेयरमैन आबाद हुसैन, महेश चंद्र पाण्डेय, रफत मुनीर, लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व अध्यापक इदरीस अहमद, जहीर अहमद, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद, हशमत अली फारुखी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कव्वालियों की धूम से श्रोता मस्ती में डूब गए और प्रशंसा करते नजर आ रहे थे। साबरी ब्रदर्स ने प्रसिद्ध सूफी दोहा गोरी सोवै सेज पर मुख पर डारे केस, चल खुसरो घर अपने रैन भई चहुं देस को गाया और खुसरो को याद किया।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से शनिवार रात स्टेशन रोड मैदान पर जश्न-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष समाजसेवी किरण यादव ने की। शुभारंभ के बाद साबरी ब्रदर्स ने हजरत अमीर खुसरो की शान में एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने हजरत अमीर खुसरो की रचना बहुत कठिन है डगर पनघट की को भी अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। फिल्म हिना के देर ना हो जाए कहीं देर न हो जाए को जैसे ही प्रस्तुत किया वैसे ही पंडाल में बैठे श्रोता वाह-वाह कर उठे। इसके पश्चात कव्वाली एक मुलाकात जरूरी है सनम की प्रस्तुति दी। साबरी ब्रदर्स के कार्यक्रम में आने का क्रेज श्रोताओं में काफी दिखाई दिया। देर रात तक श्रोता जश्न एक कव्वाली कार्यक्रम में डटे रहे। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष किरण यादव ने साबरी ब्रदर्स को हजरत अमीर खुसरो का चित्र भेंट किया।
इस दौरान राकेश राजपूत, पूर्व चेयरमैन आबाद हुसैन, महेश चंद्र पाण्डेय, रफत मुनीर, लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व अध्यापक इदरीस अहमद, जहीर अहमद, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद, हशमत अली फारुखी आदि मौजूद रहे।
