{"_id":"696532be7725f8040f0ba511","slug":"state-womens-commission-member-gets-angry-over-lack-of-blankets-kasganj-news-c-25-1-agr1063-963862-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कंबल न होने पर नाराज हुई राज्य महिला आयोग की सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कंबल न होने पर नाराज हुई राज्य महिला आयोग की सदस्य
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर एवं वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के लिए पर्याप्त कंबलों का इंतजाम न होने पर नाराजगी प्रकट की। भोजन की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। वन स्टॉप सेंटर पर रेस्क्यू वैन उपलब्ध नहीं मिलने पर सदस्या को बताया गया कि वैन फील्ड पर गई हुई है। वहीं निरीक्षण के दौरान 5 बेडों पर बेडशीट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। महिला आयोग की सदस्या गौड़ ने कहा कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान सुधार नहीं पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos