{"_id":"697514e9777533e15300f64b","slug":"the-faces-of-the-candidates-brightened-after-seeing-the-music-and-painting-papers-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-142594-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: संगीत और चित्रकला का पेपर देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: संगीत और चित्रकला का पेपर देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:22 AM IST
विज्ञापन
फोटो16राजकीय हाईस्कूल भिटौना में कला की परीक्षा देते परीक्षार्थी। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। प्री-बोर्ड परीक्षा के तहत शनिवार को हाईस्कूल में चित्रकला और संगीत गायन की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों ही पेपर परीक्षार्थियों के लिए अपेक्षाकृत सरल रहे, इससे छात्र और छात्राएं काफी खुश नजर आए।
चित्रकला परीक्षा में परीक्षार्थियों से प्रकृति दृश्य चित्रण या आलेखन बनाने के लिए दिया गया। इसके अलावा स्मृति चित्रण बनवाया गया। बहुविकल्पीय व अतिलघु प्रश्न भी पूछे गए। छात्रों ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
संगीत गायन में तानसेन का जीवन परिचय, ताल, एक ताल परिचय सहित ठेका, दुगुन, सप्तक की परिभाषा दें आदि प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा बहुविकल्पीय, लघु अति लघु उत्तरीय प्रश्न भी दिए गए। सुर, ताल और भाव को सही ढंग से प्रस्तुत किया।
Trending Videos
चित्रकला परीक्षा में परीक्षार्थियों से प्रकृति दृश्य चित्रण या आलेखन बनाने के लिए दिया गया। इसके अलावा स्मृति चित्रण बनवाया गया। बहुविकल्पीय व अतिलघु प्रश्न भी पूछे गए। छात्रों ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगीत गायन में तानसेन का जीवन परिचय, ताल, एक ताल परिचय सहित ठेका, दुगुन, सप्तक की परिभाषा दें आदि प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा बहुविकल्पीय, लघु अति लघु उत्तरीय प्रश्न भी दिए गए। सुर, ताल और भाव को सही ढंग से प्रस्तुत किया।
