{"_id":"69751594cf44d988f80bbffb","slug":"thefts-in-houses-and-shops-exposed-vicious-gang-arrested-kasganj-news-c-175-1-agr1054-142588-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: घर व दुकानों में हुई चोरियों का पर्दाफाश, शातिर गिरोह पकड़ा गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: घर व दुकानों में हुई चोरियों का पर्दाफाश, शातिर गिरोह पकड़ा गया
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो08कासगंज चोरी की घटनाओं में पकड़े गए 5 आरोपियों के बारे में जानकारी देतीं एसपी अंकिता शर्
विज्ञापन
कासगंज। सहावर कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। चोरी के आरोपी 5 लोगों के पास से 10 लाख रुपये के आभूषण व 48 हजार रुपये की नकदी सहित तमंचा के साथ दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया है।
सहावर, कासगंज, ढोलना, सोरों और सुन्नगढ़ी क्षेत्र में पूर्व में चोरों ने घर में घुसकर की वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने सहावर के गांव धनसिंहपुर, नगला सामंती, चांदपुर, रोशन नगर व अवंतीबाई नगर में चोरी की। वहीं कासगंज में चांडी मार्ग पर स्पेलर चक्की की दुकान से चोरी, सूर्या नगर कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेके में चोरी की वारदात की। सुन्नगढी के गांव हैवतपुर, ढोलना के गांव गढ़ी चकेरी में शराब के ठेके से और सोरों में सरकारी स्कूल में भी चोरी की गई।
खुलासे के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम को निर्देश दिए। पुलिस ने शनिवार सुबह जनपद बदायूं थाना उझानी के गांव नना खेड़ा निवासी बदल शेर, दल शेर, धर्मपाल, मोरध्वज उर्फ मोहर सिंह, सचिन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के पास पुलिया सहावर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, नकदी, चोरी के उपकरण, तमंचा, कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही चोरी की घटनाओं में प्रयोग की दो बाइकें भी बरामद की गईं। एसपी अंकिता शर्मा नेबताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सहावर, कासगंज, सुन्नगढ़ी, ढोलना, सोरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने जिले में 11 स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उनके पास से 10 लाख रुपये के आभूषण, 48 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
Trending Videos
सहावर, कासगंज, ढोलना, सोरों और सुन्नगढ़ी क्षेत्र में पूर्व में चोरों ने घर में घुसकर की वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने सहावर के गांव धनसिंहपुर, नगला सामंती, चांदपुर, रोशन नगर व अवंतीबाई नगर में चोरी की। वहीं कासगंज में चांडी मार्ग पर स्पेलर चक्की की दुकान से चोरी, सूर्या नगर कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेके में चोरी की वारदात की। सुन्नगढी के गांव हैवतपुर, ढोलना के गांव गढ़ी चकेरी में शराब के ठेके से और सोरों में सरकारी स्कूल में भी चोरी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुलासे के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम को निर्देश दिए। पुलिस ने शनिवार सुबह जनपद बदायूं थाना उझानी के गांव नना खेड़ा निवासी बदल शेर, दल शेर, धर्मपाल, मोरध्वज उर्फ मोहर सिंह, सचिन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के पास पुलिया सहावर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, नकदी, चोरी के उपकरण, तमंचा, कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही चोरी की घटनाओं में प्रयोग की दो बाइकें भी बरामद की गईं। एसपी अंकिता शर्मा नेबताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सहावर, कासगंज, सुन्नगढ़ी, ढोलना, सोरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने जिले में 11 स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उनके पास से 10 लाख रुपये के आभूषण, 48 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
