{"_id":"68f8e072258ac5a7310add4d","slug":"two-communities-clash-over-bursting-of-firecrackers-in-kasganj-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कासगंज में पटाखा चलाने को लेकर दो समुदाय में टकराव...छत से फेंके ईंट-पत्थर, महिला समेत चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कासगंज में पटाखा चलाने को लेकर दो समुदाय में टकराव...छत से फेंके ईंट-पत्थर, महिला समेत चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 22 Oct 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पटाखा चलाने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। सूचना पर आला अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। हंगामा कर रही भीड़ को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।
बाजार में फोर्स तैनात।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के ढोलना के बिलराम कस्बा में मंगलवार की रात पटाखा चलाने को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। एक पक्ष ने मकान का गेट तोड़ने की कोशिश की तो दूसरे ने छतों से ईंट-पत्थर फेंके। इस दौरान दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
बिलराम के मुख्य बाजार में मोहल्ला चौधरी निवासी डॉ. लालाराम का बेटा आयान मंगलवार की रात करीब 9.15 बजे घर के बाहर आतिशबाजी चला रहा था। इस दौरान सामने रहने वाले अजमेरी निवासी मोहल्ला पीरजादा ने दुकान के सामने पटाखा न चलाने काे कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। लालाराम का आरोप है कि इस बात को लेकर अजमेरी, उसके भाई शानू, बबलू, अकील और नाजिम ने अन्य साथियों के मिलकर उनके बेटे व पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों समुदाय की ओर से काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते छतों से पथराव शुरू हो गया।
Trending Videos
बिलराम के मुख्य बाजार में मोहल्ला चौधरी निवासी डॉ. लालाराम का बेटा आयान मंगलवार की रात करीब 9.15 बजे घर के बाहर आतिशबाजी चला रहा था। इस दौरान सामने रहने वाले अजमेरी निवासी मोहल्ला पीरजादा ने दुकान के सामने पटाखा न चलाने काे कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। लालाराम का आरोप है कि इस बात को लेकर अजमेरी, उसके भाई शानू, बबलू, अकील और नाजिम ने अन्य साथियों के मिलकर उनके बेटे व पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों समुदाय की ओर से काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते छतों से पथराव शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, नाजिम की पत्नी शबनम का आरोप है कि दुकान से सामने पटाखा न चलाने की बात कहने पर लालाराम, उसके बेटे आयान, सौरभ, गौरव, चुन्नू व अन्य लोगों ने उनकी, उनके पति नाजिम व शानू की पिटाई कर दी। दुकान और गेट में तोड़फोड़ की। दो समुदाय में विवाद की सूचना पर बिलराम चौकी और ढोलना कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ा।
विवाद में एक पक्ष से डॉ. लालाराम, उनका बेटा आयान और उनकी पत्नी शीबा घायल हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष से नाजिम, शबनम और शानू घायल हो गए। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। विवाद व पथराव की सूचना पर एएसपी सुशील कुमार और सदर सीओ आंचल चौहान भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में पुलिस कर्मियों व लोगों से पूछताछ की। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ ढोलना थाने में तहरीर दी है। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि दो समुदाय में हुए विवाद में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं।
तोड़फोड़, पथराव के वीडियो वायरल
विवाद के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में भीड़ मकान के गेट को लाठी-डंडों, रॉड और ईंटों से तोड़ने का प्रयास करती हुई दिख रही है। वहीं, दूसरे वीडियो पर छत से महिलाएं पथराव करती दिख रही है। इसके अलावा रोड पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में वाहन शोरूम में लगी आग...बराबर में बने अस्पताल में मची अफरातफरी, वार्ड से निकाले गए मरीज
विवाद के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में भीड़ मकान के गेट को लाठी-डंडों, रॉड और ईंटों से तोड़ने का प्रयास करती हुई दिख रही है। वहीं, दूसरे वीडियो पर छत से महिलाएं पथराव करती दिख रही है। इसके अलावा रोड पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में वाहन शोरूम में लगी आग...बराबर में बने अस्पताल में मची अफरातफरी, वार्ड से निकाले गए मरीज
