{"_id":"68fb16c851a85aa2a0093492","slug":"kasganj-news-clash-between-two-communities-rapid-firing-creates-panic-five-injured-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: दो समुदाय में टकराव...ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: दो समुदाय में टकराव...ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पांच घायल
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 24 Oct 2025 11:33 AM IST
लहरा रोड पर गुरुवार देर शाम कार बैक करने के दौरान ठेले से टकराने की मामूली घटना ने बड़ा रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि सरेआम फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। अचानक हुई घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने शटर गिरा दिए। पथराव और फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया और तीन आरोपियों को असलहों सहित हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सोरोंजी थाना क्षेत्र के लहरा रोड पर रियाज अहमद का मेडिकल स्टोर है। उनका बेटा मुकीश अहमद गुरुवार शाम कार बैक कर रहा था। इसी दौरान कार, मनोज के चाट-पकौड़ी के ठेले से टकरा गई। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज और अन्य के खिलाफ तहरीर दी। थाने से लौटने के बाद विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।
स्थिति बेकाबू होते ही बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और दुकानदारों ने शटर बंद कर लिए। त्योहार के दिन बाजार में चहल-पहल थी, लेकिन माहौल बिगड़ते ही सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ सदर आंचल चौहान ने फोर्स के साथ इलाके में पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कुछ ही देर में एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी सुशील कुमार भी पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से राइफल व रिवॉल्वर बरामद की गई हैं।
विवाद और पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं — जिनमें रियाज अहमद, मुकीश अहमद, शहजान, मौज्जिम और वीरपाल सिंह बघेल शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रियाज अहमद को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में बाजार के बीच खुलेआम फायरिंग होती दिख रही है। आरोपियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों का उपचार जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।