{"_id":"68fb05da802a9224f8064892","slug":"rat-performing-aarti-in-front-of-ganesh-idol-in-ganjdundwara-in-kasganj-video-viral-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गणेश प्रतिमा और आरती में ताली बजाता चूहा...लोगों में इस अनूठे 'भक्त' की चर्चा, देखें वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गणेश प्रतिमा और आरती में ताली बजाता चूहा...लोगों में इस अनूठे 'भक्त' की चर्चा, देखें वायरल वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में एक चूहा मंदिर में आरती के दाैरान ताली बजाने की मुद्रा में दिख रहा है। इस दाैरान वह गणेश प्रतिमा के सामने खड़ा है।
मंदिर में आरती के दाैरान चूहा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो पंचायती बाग शिव मंदिर के पास स्थित ब्रह्म देव मंदिर का है, जहां एक चूहे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
आरती के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक चूहा मौजूद है। चूहा अपने आगे वाले दोनों पैरों को इस तरह हिला रहा है, जैसे किसी इंसान की तरह ताली बजाकर आरती में शामिल हो रहा हो।
Trending Videos
आरती के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक चूहा मौजूद है। चूहा अपने आगे वाले दोनों पैरों को इस तरह हिला रहा है, जैसे किसी इंसान की तरह ताली बजाकर आरती में शामिल हो रहा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो 21 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। किसी श्रद्धालु ने चूहे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल, यह भक्त चूहा पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी
ये भी पढ़ें-UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी
