{"_id":"68fa6f89b769247ae108a578","slug":"three-days-after-the-murder-of-a-young-man-the-accused-were-not-caught-kasganj-news-c-175-1-agr1054-138636-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: युवक की हत्या के तीन दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: युवक की हत्या के तीन दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। गंजडुंडवारा के गांव ढकरई में दिवाली पर्व की रात बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। चार लोग घायल हो गए थे। युवक की हत्या के 3 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की 3 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दे रही हैं।
गांव ढकरई निवासी विकास सोमवार की रात करीब 9 बजे घर के बाहर बैठा था। इस दौरान गांव के रहने वाले शिवम और सौरभ की बाइक से विकास का पैर दब गया था। इसी बात को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
शिवम, सौरभ ने अपने पिता विजेन्द्र उर्फ छोटे, नरेन्द उर्फ करु के साथ लाठी-डंडे और असलहा लेकर विकास व उसके परिजन पर हमला कर दिया था। हमले में विकास के भाई पवन की आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। विकास व उसके भाई सुर्जीत सिंह, विनय और चाचा कल्लू सिंह के गंभीर चोटें आईं थी। भाई की हत्या के मामले में विकास ने आरोपी शिवम, सौरभ, विजेन्द्र, नरेन्द और धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना को 3 दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दे रही है।
Trending Videos
गांव ढकरई निवासी विकास सोमवार की रात करीब 9 बजे घर के बाहर बैठा था। इस दौरान गांव के रहने वाले शिवम और सौरभ की बाइक से विकास का पैर दब गया था। इसी बात को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवम, सौरभ ने अपने पिता विजेन्द्र उर्फ छोटे, नरेन्द उर्फ करु के साथ लाठी-डंडे और असलहा लेकर विकास व उसके परिजन पर हमला कर दिया था। हमले में विकास के भाई पवन की आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। विकास व उसके भाई सुर्जीत सिंह, विनय और चाचा कल्लू सिंह के गंभीर चोटें आईं थी। भाई की हत्या के मामले में विकास ने आरोपी शिवम, सौरभ, विजेन्द्र, नरेन्द और धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना को 3 दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दे रही है।
