{"_id":"6297bc29ab1067099d5a5334","slug":"a-miscreant-accused-of-robbing-a-pickup-driver-posing-as-a-salestax-officer-arrested-in-an-encounter-kaushambi-news-ald334246768","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेल्सटैक्स अफसर बनकर पिकअप चालक से लूट का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेल्सटैक्स अफसर बनकर पिकअप चालक से लूट का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
हाईवे पर मालवाहक वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह की मंगलवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से जख्मी हुआ। जबकि, उसके साथी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोली लगने से जख्मी बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ कभी इनकम टैक्स व कभी सेल्सटैक्स अफसर बनकर हाईवे पर चालकों के साथ लूटपाट करता था।
एसपी हेमराज मीना में बताया कि कानपुर के गजनेर थाने के रतवा गांव निवासी दशरथ सिंह लोडर चालक है। 25 मई की रात वह कानपुर से अपने लोडर में कुर्सी, पाइप, मेज आदि लादकर प्रयागराज जा रहा था। फतेहपुर जिले के खागा के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर दशरथ की गाड़ी रोक ली। इसके बाद बदमाशों ने खुद का परिचय सेल्सटैक्स अफसर के रूप में देते हुए दशरथ को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
इसके बाद उसके सिर में लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया गया। बदमाश लोडर सहित गाड़ी में लदा माल लूटकर भाग निकले। 26 मई की सुबह पइंसा कोतवाली के थोन गांव में लोडर चालक दशरथ जख्मी हालत में पड़ा मिला। दशरथ के हाथ-पैर बंधे थे। घटना की जानकारी पर पइंसा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के खुलासे के लिए सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह के नेतृत्व में पइंसा कोतवाली पुलिस व एसओजी को लगाया गया था।
मंगलवार रात एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह व पइंसा कोतवाल रमेश चंद्र को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाशों का गिरोह थोन गांव के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों के गिरोह ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायर किया। गोलीबारी में सदर कोतवाली के महंदापुर गांव का नन्हा यादव गोली लगने से जख्मी हो गया। नन्हा के साथी अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकले। नन्हा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नन्हा ने बताया उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोडर चालक दशरथ से लूटपाट की थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। नन्हा के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
नन्हा के खिलाफ लूट व हत्या के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया नन्हा यादव सक्रिय अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, अवैध शस्त्र रखने के करीब नौ मामले दर्ज है। नन्हा काफी दिनों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। गिरोह के सदस्य हाईवे पर सक्रिय रहते थे। बोलचाल में चालक को फंसाने के बाद वह लोग वारदात को अंजाम देते और आसानी से भाग निकलते थे।
प्रधान के घर से लूटा गया माल भी हुआ बरामद
लोडर चालक दशरथ की गाड़ी में 2.44 लाख का माल लोड था। पुलिस ने इसमें से कुछ माल पइंसा कोतवाली इलाके के एक गांव के प्रधान के यहां से बरामद किया। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रधान ने अपना मकान जेहिदपुर के किसी व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।

Trending Videos
एसपी हेमराज मीना में बताया कि कानपुर के गजनेर थाने के रतवा गांव निवासी दशरथ सिंह लोडर चालक है। 25 मई की रात वह कानपुर से अपने लोडर में कुर्सी, पाइप, मेज आदि लादकर प्रयागराज जा रहा था। फतेहपुर जिले के खागा के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर दशरथ की गाड़ी रोक ली। इसके बाद बदमाशों ने खुद का परिचय सेल्सटैक्स अफसर के रूप में देते हुए दशरथ को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसके सिर में लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया गया। बदमाश लोडर सहित गाड़ी में लदा माल लूटकर भाग निकले। 26 मई की सुबह पइंसा कोतवाली के थोन गांव में लोडर चालक दशरथ जख्मी हालत में पड़ा मिला। दशरथ के हाथ-पैर बंधे थे। घटना की जानकारी पर पइंसा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के खुलासे के लिए सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह के नेतृत्व में पइंसा कोतवाली पुलिस व एसओजी को लगाया गया था।
मंगलवार रात एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह व पइंसा कोतवाल रमेश चंद्र को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाशों का गिरोह थोन गांव के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों के गिरोह ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायर किया। गोलीबारी में सदर कोतवाली के महंदापुर गांव का नन्हा यादव गोली लगने से जख्मी हो गया। नन्हा के साथी अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकले। नन्हा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नन्हा ने बताया उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोडर चालक दशरथ से लूटपाट की थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। नन्हा के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
नन्हा के खिलाफ लूट व हत्या के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया नन्हा यादव सक्रिय अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, अवैध शस्त्र रखने के करीब नौ मामले दर्ज है। नन्हा काफी दिनों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। गिरोह के सदस्य हाईवे पर सक्रिय रहते थे। बोलचाल में चालक को फंसाने के बाद वह लोग वारदात को अंजाम देते और आसानी से भाग निकलते थे।
प्रधान के घर से लूटा गया माल भी हुआ बरामद
लोडर चालक दशरथ की गाड़ी में 2.44 लाख का माल लोड था। पुलिस ने इसमें से कुछ माल पइंसा कोतवाली इलाके के एक गांव के प्रधान के यहां से बरामद किया। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रधान ने अपना मकान जेहिदपुर के किसी व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।