{"_id":"686c1f72342ec44c650069e0","slug":"after-a-dispute-during-the-muharram-procession-people-entered-the-house-and-beat-them-up-and-vandalized-them-kaushambi-news-c-261-1-sald1002-127691-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: मुहर्रम के जुलूस में हुए विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: मुहर्रम के जुलूस में हुए विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

चरवा कोतवाली के सैयद सरावां गांव में मुहर्रम जुलूस में हुए मामूली विवाद को लेकर सोमवार सुबह दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। शिकायत पर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
सैयदसरावां गांव की साबरा बेगम ने बताया कि रविवार शाम मोहर्रम के ताजिया जुलूस में पड़ोसी युवक से उसके बेटे हशमत की कहासुनी हो गई थी। साबरा के मुताबिक इसी बात को लेकर सोमवार सुबह आरोपी अपने करीब 30 दोस्तों के साथ लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर लेकर उसके घर पर चढ़ आया।
आरोप है कि घर के अंदर रखी वाशिंग मशीन, पंखा व दरवाजा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई की। शोरगुल सुन ग्रामीणों को जुटता देख आरोपी हमलावर उसके बेटे हशमत को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।
इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक अन्य घटना में सैयद सरावां गांव की ही नसरीन बेगम ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में हशमत से हुए विवाद में उनके बेटे हमजा ने बीच-बचाव कर किया था। इससे नाराज युवकों ने सोमवार सुबह गाली गलौज कर हमजा को डंडे से पीट दिया। नसरीन ने भी कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत की।
विज्ञापन

Trending Videos
सैयदसरावां गांव की साबरा बेगम ने बताया कि रविवार शाम मोहर्रम के ताजिया जुलूस में पड़ोसी युवक से उसके बेटे हशमत की कहासुनी हो गई थी। साबरा के मुताबिक इसी बात को लेकर सोमवार सुबह आरोपी अपने करीब 30 दोस्तों के साथ लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर लेकर उसके घर पर चढ़ आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि घर के अंदर रखी वाशिंग मशीन, पंखा व दरवाजा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई की। शोरगुल सुन ग्रामीणों को जुटता देख आरोपी हमलावर उसके बेटे हशमत को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी।
इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक अन्य घटना में सैयद सरावां गांव की ही नसरीन बेगम ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में हशमत से हुए विवाद में उनके बेटे हमजा ने बीच-बचाव कर किया था। इससे नाराज युवकों ने सोमवार सुबह गाली गलौज कर हमजा को डंडे से पीट दिया। नसरीन ने भी कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत की।