{"_id":"686c1d371b972f5e130a3c4a","slug":"the-signboard-on-ram-vanagaman-marg-is-confusing-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-127681-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: राम वनगमन मार्ग पर लगा सांकेतिक बोर्ड कर रहा भ्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: राम वनगमन मार्ग पर लगा सांकेतिक बोर्ड कर रहा भ्रमित
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

राम वन गमन मार्ग के असवा के पास एनएचएआई द्वारा लगाएं गए सांकेतिक बोर्ड में चरवा की जगह जरवा लिख
अयोध्या से चित्रकूट धाम जाने वाले निर्माणाधीन राम वनगमन मार्ग पर एनएचएआई की गलती यात्रियों को परेशान कर रही है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड चार के मोहम्मदपुर असवां में एनएचएआई ने मार्ग पर एक बोर्ड लगाया है। बोर्ड पर राम विश्राम स्थल चरवा का नाम जरवा लिखा है, साथ ही दूरी 16 किलोमीटर के स्थान पर दो किलोमीटर अंकित है। यह गलती यात्रियों को भ्रमित कर रही है। वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
चरवा धार्मिक महत्व वाला स्थान है। नगर क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से होकर राम वनगमन मार्ग गुजर रहा है। यहीं मोहम्मदपुर असवां से राम विश्राम स्थल चरवा जाने के लिए मार्ग है। जहां से मार्ग विभाजित हो रहा है वहां पर एनएचएआई ने एक सांकेतिक बोर्ड लगा रखा है।
इस बोर्ड पर श्रीराम विश्राम स्थल चरवा की जगह जरवा और दूरी 16 किलोमीटर के बजाय मात्र दो किलोमीटर अंकित की गई है। एनएचएआई की इस बड़ी गलती के चलते चरवा जान वाले लोगों भ्रमित होकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
दो दिनों पहले चित्रकूट से अयोध्या की ओर जाने वाले एक परिवार के लोग रोही पहुंचकर चरवा का रास्ता खोज रहे थे। इसी प्रकार अन्य लोग भी गलत बोर्ड से परेशान हुए।
विज्ञापन

Trending Videos
चरवा धार्मिक महत्व वाला स्थान है। नगर क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से होकर राम वनगमन मार्ग गुजर रहा है। यहीं मोहम्मदपुर असवां से राम विश्राम स्थल चरवा जाने के लिए मार्ग है। जहां से मार्ग विभाजित हो रहा है वहां पर एनएचएआई ने एक सांकेतिक बोर्ड लगा रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बोर्ड पर श्रीराम विश्राम स्थल चरवा की जगह जरवा और दूरी 16 किलोमीटर के बजाय मात्र दो किलोमीटर अंकित की गई है। एनएचएआई की इस बड़ी गलती के चलते चरवा जान वाले लोगों भ्रमित होकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
दो दिनों पहले चित्रकूट से अयोध्या की ओर जाने वाले एक परिवार के लोग रोही पहुंचकर चरवा का रास्ता खोज रहे थे। इसी प्रकार अन्य लोग भी गलत बोर्ड से परेशान हुए।