{"_id":"618192792a64d1668311ad7e","slug":"bjp-is-realizing-the-dream-of-pandit-deendayal-upadhyay-kaushambi-news-ald319661693","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रही भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रही भाजपा
विज्ञापन
BJP is realizing the dream of Pandit Deendayal Upadhyay
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। हालांकि इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं का नाम लेने से परहेज किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोर लेन, सिक्स लेन की सड़कों के साथ ही पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट का अभी उद्घाटन हुआ है। प्रदेश सरकार तेजी से गांवों का भी विकास कर रही है।
भाजपा सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है।
कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए शिशु हितलाभ योजना के तहत सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो शिशुओं आर्थिक सहायता दी जाती है। बालिका मदद योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के परिवार में जन्मी पहली बालिका को 25,000 की धनराशि सावधि जमा के रूप में दी जाएगी।
200 लाभार्थियों को दी गई साइकिल
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ आज हर पात्र व्यक्ति के पास पहुंच रहा है।
कैबिनेट मंत्री मंगलवार को मूरतगंज विकास खंड के देवरा नरवर पट्टी स्थित मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
स्वामी प्रसाद ने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 100 लाभार्थियाें को 29 लाख 92 हजार 708, बालिका आशीर्वाद योजना के आठ लाभार्थियों को 2.25 लाख एवं पुत्री विवाह अनुदान सहायता योजना के 100 लाभार्थियों को 55 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के 200 लाभार्थियों को साइकिल वितरित की।
इसके साथ ही उन्होंने मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट की तरफ से आयोजित खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान, रंगोली, सिलाई व मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चाें को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर विधायक लाल बहादुर, चायल विधायक संजय गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोर लेन, सिक्स लेन की सड़कों के साथ ही पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट का अभी उद्घाटन हुआ है। प्रदेश सरकार तेजी से गांवों का भी विकास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है।
कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए शिशु हितलाभ योजना के तहत सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम दो शिशुओं आर्थिक सहायता दी जाती है। बालिका मदद योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के परिवार में जन्मी पहली बालिका को 25,000 की धनराशि सावधि जमा के रूप में दी जाएगी।
200 लाभार्थियों को दी गई साइकिल
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ आज हर पात्र व्यक्ति के पास पहुंच रहा है।
कैबिनेट मंत्री मंगलवार को मूरतगंज विकास खंड के देवरा नरवर पट्टी स्थित मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
स्वामी प्रसाद ने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 100 लाभार्थियाें को 29 लाख 92 हजार 708, बालिका आशीर्वाद योजना के आठ लाभार्थियों को 2.25 लाख एवं पुत्री विवाह अनुदान सहायता योजना के 100 लाभार्थियों को 55 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के 200 लाभार्थियों को साइकिल वितरित की।
इसके साथ ही उन्होंने मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट की तरफ से आयोजित खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान, रंगोली, सिलाई व मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चाें को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर विधायक लाल बहादुर, चायल विधायक संजय गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे।