{"_id":"575da3c94f1c1b0e4211ba46","slug":"wife","type":"story","status":"publish","title_hn":"सौतन के लिए बीवी का कराया गर्भपात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सौतन के लिए बीवी का कराया गर्भपात
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Sun, 12 Jun 2016 11:51 PM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
सैनी कोतवाली क्षेत्र के केन गांव की रहने वाली सुनीता देवी की शादी साल भर पहले कोखराज के हर्रायपुर गांव में बसंत लाल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेवजह उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पति की हरकतों की जानकारी पत्नी को हुई तो उसने सौतन का विरोध किया। इस पर उससे नकदी और बाइक की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने पिटाई करने के बाद गर्भपात करा दिया।
इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। मायके पहुंची युवती ने आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। दोनों परिवारों के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई। पर कोई बात नहीं बन सकी। शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos
इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। मायके पहुंची युवती ने आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। दोनों परिवारों के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई। पर कोई बात नहीं बन सकी। शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन