{"_id":"6945bbeb1836c9986d08cbde","slug":"during-the-game-a-student-was-beaten-and-had-his-throat-choked-for-protesting-after-being-hit-in-the-leg-by-the-ball-kaushambi-news-c-261-1-kmb1014-133854-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: खेल के दौरान पैर में गेंद लगने के विरोध पर छात्र की पिटाई कर दबाया गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: खेल के दौरान पैर में गेंद लगने के विरोध पर छात्र की पिटाई कर दबाया गला
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नेवादा खंड शिक्षा कार्यालय के कंपोजिट विद्यालय शाहपुर पेरवा में शुक्रवार दोपहर खेल के दौरान पैर में गेंद लगने पर दो छात्रों में विवाद हो गया। आरोप है एक छात्र ने दूसरे की पिटाई कर गला दबा दिया जिससे वह बेहोश गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेरई गांव निवासी विकास कुमार वर्मा उर्फ भोला तिल्हापुर मोड़ बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुमन शाहपुर पेरवा कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं। उनका 11 वर्षीय बेटा युवराज भी वहीं कक्षा पांच में पढ़ता है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर लंच के दौरान विद्यालय परिसर के मैदान पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान युवराज लघुशंका करने विद्यालय के शौचालय में जा रहा था। तभी गेंद युवराज के पैर में लगने से वह चोटिल हो गया।
इसी बात को लेकर युवराज का बैटिंग कर रहे छात्र से विवाद हो गया। आरोप है कि तभी कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र ने युवराज की पिटाई करते हुए उसका गला दबा दिया। इससे वह बेहोश जोकर जमीन पर गिर गया। जानकारी पर पहुंची छात्र की मां और अध्यापक उसे तिल्हापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने छात्र को प्रयागराज ले जाने की सलाह दी।
परिजनों ने गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के मुंडेरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता के मुताबिक बेटा आईसीयू में है। डॉक्टर फिलहाल उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं। इस संबंध में बीईओ बृजेश सिंह का कहना है कि खेल के दौरान बच्चों के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है। फिलहाल अध्यापकों ने पीड़ित छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पेरई गांव निवासी विकास कुमार वर्मा उर्फ भोला तिल्हापुर मोड़ बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुमन शाहपुर पेरवा कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं। उनका 11 वर्षीय बेटा युवराज भी वहीं कक्षा पांच में पढ़ता है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर लंच के दौरान विद्यालय परिसर के मैदान पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान युवराज लघुशंका करने विद्यालय के शौचालय में जा रहा था। तभी गेंद युवराज के पैर में लगने से वह चोटिल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बात को लेकर युवराज का बैटिंग कर रहे छात्र से विवाद हो गया। आरोप है कि तभी कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र ने युवराज की पिटाई करते हुए उसका गला दबा दिया। इससे वह बेहोश जोकर जमीन पर गिर गया। जानकारी पर पहुंची छात्र की मां और अध्यापक उसे तिल्हापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने छात्र को प्रयागराज ले जाने की सलाह दी।
परिजनों ने गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के मुंडेरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता के मुताबिक बेटा आईसीयू में है। डॉक्टर फिलहाल उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं। इस संबंध में बीईओ बृजेश सिंह का कहना है कि खेल के दौरान बच्चों के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है। फिलहाल अध्यापकों ने पीड़ित छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
