{"_id":"6945bb7e13951dd61802bc5a","slug":"cattle-slaughter-case-uncovered-in-sarai-akil-one-criminal-injured-in-police-encounter-one-arrested-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-133861-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: सरायअकिल में गोहत्या कांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: सरायअकिल में गोहत्या कांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
गोहत्या मामले में प्रयुक्त बरामद सामान- मीडिया सेल
विज्ञापन
सरायअकिल थाना क्षेत्र में गोहत्या की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार व गोहत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के फकीराबाद गांव निवासी शिव प्रसाद ने 15 दिसंबर को थाने में सूचना दी थी कि 14 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति उनकी गाय को खोलकर ले गए और उसे काटकर खाल व सिर पास के कुएं में फेंक दिया। सुबह इसकी सूचना हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बाद घटना का विरोध करते हुए मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
वहीं, सरायअकिल पुलिस की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान सरताज उर्फ ताज, निहाल, कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे निवासी फकीराबाद के नाम प्रकाश में आए।
शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि उस्मानपुर-हसनपुर लिंक मार्ग पर शकील अहमद के आम के बाग में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त सरताज उर्फ ताज (37) के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे अभियुक्त निहाल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोहत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे, चार चापड़, लकड़ी का गुटका, नायलॉन की रस्सी और 1340 रुपये बरामद किए गए हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
जनपद में गोहत्या जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश कुमार, एसपी
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के फकीराबाद गांव निवासी शिव प्रसाद ने 15 दिसंबर को थाने में सूचना दी थी कि 14 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्ति उनकी गाय को खोलकर ले गए और उसे काटकर खाल व सिर पास के कुएं में फेंक दिया। सुबह इसकी सूचना हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बाद घटना का विरोध करते हुए मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सरायअकिल पुलिस की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान सरताज उर्फ ताज, निहाल, कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे निवासी फकीराबाद के नाम प्रकाश में आए।
शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि उस्मानपुर-हसनपुर लिंक मार्ग पर शकील अहमद के आम के बाग में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त सरताज उर्फ ताज (37) के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे अभियुक्त निहाल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोहत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे, चार चापड़, लकड़ी का गुटका, नायलॉन की रस्सी और 1340 रुपये बरामद किए गए हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
जनपद में गोहत्या जैसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश कुमार, एसपी

गोहत्या मामले में प्रयुक्त बरामद सामान- मीडिया सेल
