चायल। कसेंदा गांव में चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में मेजबान कसेंदा की टीम ने बड़े गांव की टीम को चार विकेट से पराजित किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बड़े गांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर बड़े गांव की टीम ने 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे कसेंदा के बल्लेबाजों ने महज 14 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी के साथ क्रमश: दस व पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया। मोहित को मैन ऑफ द मैच व तलहा को मैन ऑफ द सिरीज से नवाजा गया। अंपायर की भूमिका में मुकेश व मनोज रहे। जबकि कमेंटेटर के रूप में पवन त्रिपाठी और श्रवण कुमार यादव रहे। इस मौके पर क्षेत्र के सीबू, अजहर, ऐमर, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, मैहर, राम सजीवन, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।