भरवारी। कस्बा स्थित नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ भी दिलाई गई।
एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने कहा कि बच्चे स्कूल आते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने माता, पिता, भाई, बहन को इसके लिए जागरूक करें। ताकि बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने कहा कि सड़क पर हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए। सड़क पार करते समय दोनों ओर देखना चाहिए।
इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार में सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात न करने समेत अन्य नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक रवि नारायन तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक भुनेश्वर तिवारी, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।