सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Magan Singh murder case revealed: When there was a hindrance in love relationship, the wife had done the murder together with her lover

मगन सिंह हत्याकांड का खुलासा : प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर कराई थी हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 20 Sep 2021 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार

कौशाम्बी के मंदर मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक मगन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चालक घटना में बाल बाल बच गया था। 

Magan Singh murder case revealed: When there was a hindrance in love relationship, the wife had done the murder together with her lover
arrest - फोटो : istock

विस्तार
Follow Us

पूरामुफ्ती पुलिस ने राम मगन सिंह की हत्या का किया खुलासा कर दिया है। प्रेमी के साथ अवैध सम्बंध बनाने के रोड़ा बनने पर पत्नी रूमा सिंह ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या। भाड़े के शूटर को पांच लाख की दी गई थी सुपारी। एक सप्ताह की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने घटना का किया खुलासा। पत्नी और उसके कथित प्रेमी सहित भाड़े के शूटर को गिरफ्तार का जेल भेज रही पुलिस। पिछले दिनों 12 सितंबर को पूरामुफ्ती के मंदर बाजार में गोली मारकर की गई थी राममगन सिंह की हत्या। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


बता दें कि प्रयागराज पूरामुफ्ती के मंदर बाजार के पास रविवार की देर शाम ड्राइवर के साथ घर लौट रहे एक ट्रैक्टर मालिक को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। बदमशों ने ट्रैक्टर मालिक को गोली क्यों मारी? इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिपरी कोतवाली के अकबरपुर मिर्जापुर निवासी मगन सिंह पटेल (35) अपने पिता का इकलौता पुत्र था। चार सार पहले उसके पिता हीरा लाल पटेल की भी हादसे में मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मगन सिंह पटेल खेत और घर की जिम्मेदारी सम्भालता था। इन दिनों मगन ने परिवार के भरण पोषण के लिए दो ट्रैक्टर खरीद रखा था। वह ट्रैक्टर से मकानों में पाइलिंग और पोल को गाड़ने का काम करता था।

रविवार को वह पूरामुफ्ती बाजार स्थित एक निर्माणाधीन माकान में पाइलिंग कर देर शाम करीब पांच बजे मंदर के रास्ते घर लौट रहा था। साथ मे उसका ड्राइवर मंगल ट्रैक्टर चला रहा था और मगन ट्रैक्टर पर बैठे था। दोनों लोग जैसे ही मंदर बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तभी झाड़ियों में पहले से ही घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने मगन सिंह पर निशाना साध कर गोली चला दिया। इसमें एक गोली मगन के सीने में जा लगी। घटना से दहशत में आए ड्राइवर मंगल ने भाग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में मगन को इलाज के लिए प्रयागराज एसआरएन ले गए जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मगन को किन हालातों में और किसने गोली मारी? इसको लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed