सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Police investigation finds 25 professional sureties, secures bail in multiple cases using the same land record

Kaushambi : पुलिस की जांच में मिले 25 पेशेवर जमानतदार, एक ही खतौनी पर कई मामलों में ली जमानत

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 05 Nov 2025 04:01 PM IST
सार

एक ही खतौनी का प्रयोग कर बार-बार जमानत लेने वाले 25 लोग पुलिस की जांच में मिले हैं। कादीपुर चौकी प्रभारी अभिषेक यादव की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Police investigation finds 25 professional sureties, secures bail in multiple cases using the same land record
पेशेवर जमानतदार। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ही खतौनी का प्रयोग कर बार-बार जमानत लेने वाले 25 लोग पुलिस की जांच में मिले हैं। कादीपुर चौकी प्रभारी अभिषेक यादव की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, वे पेशेवर हैं। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कादीपुर चौकी प्रभारी ने कचहरी परिसर में दस्तावेज का सत्यापन किया था। इस दौरान मिले रिकॉर्ड, सीसीटीएनएस (अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) के इनपुट से स्पष्ट हुआ कि कई जमानतदार एक ही संपत्ति की खतौनी कई बार दिखाकर अलग-अलग मामलों में जमानतदार बने हैं। कचहरी में इस प्रकार का एक गिरोह संचालित है जो पेशेवर जमानत माफिया की तरह काम करता है। जांच के बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos


केस- एक

बरियार निवासी अमुरा ने गैंगस्टर एक्ट, आईटी व ठगी जैसे अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों की जमानत एक ही खतौनी दिखाकर ली।

केस- दो

हरिलाल निवासी मीरापुर ने पुराने मारपीट व गैंगस्टर समेत अन्य मामले में एक ही खतौनी के प्रयोग से जमानत ली है।

केस- तीन

राजेंद्र निवासी नेतानगर ने गैंगस्टर व ठगी समेत अन्य आरोप में बंद लोगों की जमानत एक ही खतौनी में कई बार ली है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
  • बरियार पुत्र शिवमंगल निवासी अमुरा, थाना करारी
  • हरिलाल पुत्र लुसरू निवासी मीरापुर थाना करारी
  • राजेंद्र पुत्र सोहन निवासी नेतानगर थाना करारी
  • कलूटी पत्नी बच्चा निवासिनी बैशकांटी थाना करारी
  • नोखेलाल पुत्र बिदई निवासी मारुफपुर थाना कोखराज
  • अमृतलाल पुत्र शंकर निवासी मारुफपुर थाना कोखराज
  • कौशर अली पुत्र अब्दुल रसीद निवासी खलीलाबाद थाना कोखराज
  • मुस्तफा हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी मारुफपुर थाना कोखराज
  • कफील अहमद पुत्र मंसूरअहमद निवासी कोखराज
  • गुड़िया देवी पत्नी पंचमलाल निवासिनी हटवा रामपुर मडूकी थाना मंझनपुर
  • छट्टीलाल पुत्र रामभवन निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर
  • राकेश कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी नेम का पुरा पाता थाना मंझनपुर
  • अशोक कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी रामपुर बसोहरा थाना मंझनपुर
  • श्रीनाथ पुत्र सुंदरलाल निवासी कोतारी पश्चिम थाना मंझनपुर
  • अशोक कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी कोतारी पश्चिम थाना मंझनपुर
  • राजबहादुर पुत्र हरिश्चंद्र निवासी अमनी लोकीपुर थाना संदीपनघाट
  • सियानंद उर्फ कल्लू पुत्र लालाराम निवासी उजिहिनी आइमा थाना संदीपनघाट
  • मंगरू पुत्र रामदेव निवासी मौली थाना चरवा
  • आशिक अली उर्फ मिया हसन पुत्र इल्लन निवासी चपहुंआ थाना चरवा
  • छेद्दू पुत्र रामदुलारे उर्फ दुलारे निवासी पइंसा
  • सियाराम पुत्र देश राज रैदास निवासी फत्तू का पुरवा मजरा अनेठा थाना पइंसा
  • रामलाल पुत्र शिवपाल निवासी फत्तू का पुरवा मजरा अनेठा पइंसा
  • धर्मराज सिंह पुत्र रामभवन सिंह निवासी उदहिन खुर्द थाना पइंसा
  • धीरेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह निवासी मिर्जापुर जवई थाना पइंसा
  • जोखनलाल पुत्र रामऔतार निवासी रमसहाईपुर पइंसा

प्राथमिक जांच के आधार पर 25 पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब इनकी संपत्ति का सत्यापन व हलफनामा की जांच होगी। उसके आधार पर ही धाराएं बढ़ाई जा सकती है। इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, इसकी भी जांच की जाएगी। - राजेश कुमार, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed