सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Wife continues to demand justice for husband, accuses police of demanding bribe and filing case without invest

Kaushambi : पति के लिए न्याय मांगती रही पत्नी, पुलिस पर रिश्वत मांगने और बिना जांच के मुकदमा दर्ज करने का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 01 Nov 2025 07:42 PM IST
सार

सरायअकिल की विवाहिता ने शनिवार की शाम पति को इंसाफ दिलाने के लिए विवाहिता ने मौन रहकर और हाथ में तख्ती लेकर पीड़ा व्यक्त की। मंझनपुर चौराहे विवाहिता ने जो तख्ती ली थी उसमें जस्टिस फॉर गुलफाम लिखा था।

विज्ञापन
Wife continues to demand justice for husband, accuses police of demanding bribe and filing case without invest
पति की फोटो के साथ मंझनपुर चौराहे पर प्रदर्शन करती महिला। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरायअकिल की विवाहिता ने शनिवार की शाम पति को इंसाफ दिलाने के लिए विवाहिता ने मौन रहकर और हाथ में तख्ती लेकर पीड़ा व्यक्त की। मंझनपुर चौराहे विवाहिता ने जो तख्ती ली थी उसमें जस्टिस फॉर गुलफाम लिखा था। वह अपने पति के लिए इंसाफ मांग रही थी। इस दौरान घंटे भर तक वह मौन रही। कई लोगों ने उससे जानकारी जुटनी चाही लेकिन विवाहिता ने किसी का जवाब नहीं दिया। तख्ती में विवाहिता शाहीन फात्मा ने पड़ोसी पर झूठा मुकदमा लिखाने और पुलिस पर रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

Trending Videos


विवाहिता ने बताया कि उसका पड़ोसन से मामूली विवाद हुआ था। इस कहा सुनी को आधार बनाकर पडोसन ने उसके पति मो. गुलफाम के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। शाहीन का कहना है कि पड़ोसन झूठे मुकदमें में लोगों को फंसाकर उनसे पैसा ऐंठने का काम करती है। उसने बताया कि छह सितंबर को पड़ोसन ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 अगस्त की शाम गुलफाम ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने बिना किसी प्रकार की जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि इसके बाद मुकदमा खत्म करने के नाम पर लेनदेन की मांग होने लगी। एक लाख तक की सौदेबाजी हुई। रिश्वत नहीं देने पर पुलिस ने सात अक्तूबर को गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहीन का कहना है कि उसने न्याय के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय और थाने के कई चक्कर लगाए। लेकिन, हर बार उसे सिर्फ आश्वासन मिला। अंत में परेशान होकर उसने चौराहे पर तख्ती लेकर प्रदर्शन का फैसला लिया।

चौराहे पर जुटी लोगों की भीड़

मंझनपुर चौराहे पर विवाहिता बिना बोले जब युवती तख्ती लेकर विरोध दर्ज करा रही थी, तब मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मामला आखिर है क्या। कुछ पुलिसकर्मियों ने उससे बातचीत की कोशिश की, लेकिन शाहीन ने साफ कहा कि वह सिर्फ आला अधिकारियों से ही बात करेगी। बाद में नगर कोतवाल ने समझा-बुझाकर उसे घर भेजा।

विवेचना में तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई

युवती की पड़ोसन ने उसके पति के खिलाफ पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। बयान के समय उसने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया, इसके आधार पर धारा बढ़ाई गई और आरोपी को जेल भेजा गया। मुकदमे की विवेचना स्वयं कर रहा हूं। प्रमाणित तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।  - अभिषेक सिंह, सीओ चायल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed