Kaushambi : पति के लिए न्याय मांगती रही पत्नी, पुलिस पर रिश्वत मांगने और बिना जांच के मुकदमा दर्ज करने का आरोप
सरायअकिल की विवाहिता ने शनिवार की शाम पति को इंसाफ दिलाने के लिए विवाहिता ने मौन रहकर और हाथ में तख्ती लेकर पीड़ा व्यक्त की। मंझनपुर चौराहे विवाहिता ने जो तख्ती ली थी उसमें जस्टिस फॉर गुलफाम लिखा था।
विस्तार
सरायअकिल की विवाहिता ने शनिवार की शाम पति को इंसाफ दिलाने के लिए विवाहिता ने मौन रहकर और हाथ में तख्ती लेकर पीड़ा व्यक्त की। मंझनपुर चौराहे विवाहिता ने जो तख्ती ली थी उसमें जस्टिस फॉर गुलफाम लिखा था। वह अपने पति के लिए इंसाफ मांग रही थी। इस दौरान घंटे भर तक वह मौन रही। कई लोगों ने उससे जानकारी जुटनी चाही लेकिन विवाहिता ने किसी का जवाब नहीं दिया। तख्ती में विवाहिता शाहीन फात्मा ने पड़ोसी पर झूठा मुकदमा लिखाने और पुलिस पर रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
विवाहिता ने बताया कि उसका पड़ोसन से मामूली विवाद हुआ था। इस कहा सुनी को आधार बनाकर पडोसन ने उसके पति मो. गुलफाम के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। शाहीन का कहना है कि पड़ोसन झूठे मुकदमें में लोगों को फंसाकर उनसे पैसा ऐंठने का काम करती है। उसने बताया कि छह सितंबर को पड़ोसन ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 अगस्त की शाम गुलफाम ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की।
पुलिस ने बिना किसी प्रकार की जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि इसके बाद मुकदमा खत्म करने के नाम पर लेनदेन की मांग होने लगी। एक लाख तक की सौदेबाजी हुई। रिश्वत नहीं देने पर पुलिस ने सात अक्तूबर को गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहीन का कहना है कि उसने न्याय के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय और थाने के कई चक्कर लगाए। लेकिन, हर बार उसे सिर्फ आश्वासन मिला। अंत में परेशान होकर उसने चौराहे पर तख्ती लेकर प्रदर्शन का फैसला लिया।
चौराहे पर जुटी लोगों की भीड़
मंझनपुर चौराहे पर विवाहिता बिना बोले जब युवती तख्ती लेकर विरोध दर्ज करा रही थी, तब मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मामला आखिर है क्या। कुछ पुलिसकर्मियों ने उससे बातचीत की कोशिश की, लेकिन शाहीन ने साफ कहा कि वह सिर्फ आला अधिकारियों से ही बात करेगी। बाद में नगर कोतवाल ने समझा-बुझाकर उसे घर भेजा।
विवेचना में तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
युवती की पड़ोसन ने उसके पति के खिलाफ पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। बयान के समय उसने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया, इसके आधार पर धारा बढ़ाई गई और आरोपी को जेल भेजा गया। मुकदमे की विवेचना स्वयं कर रहा हूं। प्रमाणित तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अभिषेक सिंह, सीओ चायल