नेवादा। विकास खंड के मुस्तफाबाद गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार से हुसैनी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच रसूलपुर सोनी और युसुफपुर गांव के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यूसुफपुर ने पहले बल्लेबाजी की। दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने पर सुपर ओवर कराया गया। सुपर ओवर में सोनी की टीम ने यूसुफपुर को 16 रनों से हरा दिया।
टी-20 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नेवादा संदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर किया। मैच रसूलपुर सोनी और यूसुफपुर गांव की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यूसुफपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसूलपुर सोनी की टीम भी 187 रन बनाकर आल आउट हो गई।
रसूलपुर सोनी की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शहावत ने शतकीय पारी खेली। शहावत ने 105 रन बनाए।
स्कोर बराबर होने पर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर कराना पड़ा। सुपर ओवर में रसूलपुर सोनी की टीम ने युसुफपुर के सामने 30 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी यूसुफपुर की टीम 16 रन से मैच हार गई। टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रधानपति अहमद रजा उर्फ मुन्ना रिजवी, इंतजार हुसैन, अबुल कासिम, आरिज, मो.अब्बास, राहिब, सैफी, जोहरैन, मुन्नन, दानिश, हैदर अब्बास और विष्णु प्रधान आदि मौजूद रहे।