{"_id":"63c1bd7eb6816c36890a6f87","slug":"the-property-of-the-story-reader-accused-of-rape-will-be-attached-notice-pasted-kaushambi-news-ald350517153-2023-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: दुष्कर्म के आरोपी कथा वाचक की संपत्ति होगी कुर्क, नोटिस चस्पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: दुष्कर्म के आरोपी कथा वाचक की संपत्ति होगी कुर्क, नोटिस चस्पा
विज्ञापन
सरायअकिल के इछना गांव में दुष्कर्म के आरोपी बालदत्त के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करने पंहुची पुलि?
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
मंझनपुर/सरायअकिल। प्रयागराज की एक युवती को धोखे से होटल बुलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी एक कथा वाचक की अब संपत्ति पुलिस कुर्क करेगी। चार महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी व उसके घर के सात सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुर्की की नोटिस चस्पा की है। इसके अलावा कुर्की के बाबत गांव में मुनादी भी कराई गई।
प्रयागराज के लालापुर इलाके में रहने वाली एक युवती का कहना था कि करीब डेढ़ साल पहले मांडा में उसकी मौसी के घर पर रामकथा का आयोजन था। व्यास गद्दी पर आरोपी कथा वाचक बालदत्त द्विवेदी था। धोखे से उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद फेसबुक के जरिए बातचीत करने लगा। साल भर पहले उसे कथा वाचक ने प्रयागराज के एक होटल में बुलाया। वहां उसने दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना ली। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करते हुए दिल्ली, बंगलुरु, खंडवा (मप्र), नागपुर, सोनौरी, प्रतापगढ़ आदि शहरों में घुमाता रहा। इस दौरान उसकी आबरू का सौदा किया जाता रहा।
इसके बाद आरोपी अपने घर सरायअकिल इलाके के इछना गांव ले आया। यहां कुछ दिनों तक रहने के दौरान उसके परिवार वाले भी प्रताड़ित करने लगे। मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस ने 20 अगस्त 2022 को कथा वाचक समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
वहीं दुष्कर्म पीड़िया ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर आम लोगों से मदद की गुहार लगाई। पुलिस पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस बाबत इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है आरोपियों की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी न तो वह पकड़े गए और न ही अदालत में हाजिर हुए। इस पर कोर्ट से आदेश लेकर आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। इसके अलावा गांव में मुनादी भी कराई गई है।
Trending Videos
प्रयागराज के लालापुर इलाके में रहने वाली एक युवती का कहना था कि करीब डेढ़ साल पहले मांडा में उसकी मौसी के घर पर रामकथा का आयोजन था। व्यास गद्दी पर आरोपी कथा वाचक बालदत्त द्विवेदी था। धोखे से उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद फेसबुक के जरिए बातचीत करने लगा। साल भर पहले उसे कथा वाचक ने प्रयागराज के एक होटल में बुलाया। वहां उसने दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना ली। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करते हुए दिल्ली, बंगलुरु, खंडवा (मप्र), नागपुर, सोनौरी, प्रतापगढ़ आदि शहरों में घुमाता रहा। इस दौरान उसकी आबरू का सौदा किया जाता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आरोपी अपने घर सरायअकिल इलाके के इछना गांव ले आया। यहां कुछ दिनों तक रहने के दौरान उसके परिवार वाले भी प्रताड़ित करने लगे। मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस ने 20 अगस्त 2022 को कथा वाचक समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
वहीं दुष्कर्म पीड़िया ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर आम लोगों से मदद की गुहार लगाई। पुलिस पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस बाबत इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है आरोपियों की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी न तो वह पकड़े गए और न ही अदालत में हाजिर हुए। इस पर कोर्ट से आदेश लेकर आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। इसके अलावा गांव में मुनादी भी कराई गई है।