{"_id":"63c5af149ff3a72c853bc223","slug":"tiger-cricket-club-won-the-inaugural-match-kaushambi-news-ald350683042-2023-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: टाइगर क्रिकेट क्लब ने जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: टाइगर क्रिकेट क्लब ने जीता उद्घाटन मैच
विज्ञापन
भरवारी कस्बे के मौलवी लियाकत अली नगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
भरवारी। भरवारी के वार्ड नंबर 8 मौलवी लियाकत अली नगर (रोही) में अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन मुकाबला अरहम क्रिकेट क्लब भरवारी व टाइगर क्रिकेट क्लब खल्लाबाद के बीच हुआ। इसमें टाइगर क्लब ने तीन विकेट से मैच जीत लिया।
सोमवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चैयरमैन एवं सपा नेता कैलाश केसरवानी ने किया। इसके बाद अरहम क्रिकेट क्लब भरवारी व टाइगर क्रिकेट क्लब खल्लाबद के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें अरहम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 80 रन पर सिमट गई। जवाब में टाइगर क्रिकेट क्लब ने महज 7 ओवरों में 8 विकेट खोकर 3 विकेट से मैच जीत लिया।
वही दूसरा मैच जाफरी क्रिकेट क्लब महगांव व एलएसबी क्रिकेट क्लब भरवारी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर जाफरी क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। बैटिंग के लिए उतरी एलएसबी क्रिकेट क्लब भरवारी ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 109 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफरी क्रिकेट क्लब की टीम महज 105 रन पर सिमट गई। एलएसबी क्रिकेट क्लब की ओर से अरशद ने सर्वाधिक 40 रन व सकलैन ने 30 रन का योगदान किया। वहीं नाजिम ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए। जाफरी क्रिकेट क्लब के आकिब ने सर्वाधिक 64 रन नाबाद (एक ओवर में 5 छक्का) लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन आकिब की आक्रामक बल्लेबाजी भी जाफरी क्रिकेट क्लब को जीत नही दिला सकी।
उपविजेता टीम के आकिब को 64 रन व एक विकेट लेने पर मैन आफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका में वाशिफ और खालीद तथा कमेंट्री सारिख इरफान व स्कोरर मोहम्मद आरिश रहे। इस मौके पर मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह, मो. वाशीफ ऊर्फ राजू, समीर इरफ़ान, आशिफ खुर्शीद,समीर इरफान, मो. आसिफ आरिज, अब्बान आसिफ, खुर्शीद शारिक, इरफान जिलानी, आबिद समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चैयरमैन एवं सपा नेता कैलाश केसरवानी ने किया। इसके बाद अरहम क्रिकेट क्लब भरवारी व टाइगर क्रिकेट क्लब खल्लाबद के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें अरहम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 80 रन पर सिमट गई। जवाब में टाइगर क्रिकेट क्लब ने महज 7 ओवरों में 8 विकेट खोकर 3 विकेट से मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वही दूसरा मैच जाफरी क्रिकेट क्लब महगांव व एलएसबी क्रिकेट क्लब भरवारी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर जाफरी क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। बैटिंग के लिए उतरी एलएसबी क्रिकेट क्लब भरवारी ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 109 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफरी क्रिकेट क्लब की टीम महज 105 रन पर सिमट गई। एलएसबी क्रिकेट क्लब की ओर से अरशद ने सर्वाधिक 40 रन व सकलैन ने 30 रन का योगदान किया। वहीं नाजिम ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए। जाफरी क्रिकेट क्लब के आकिब ने सर्वाधिक 64 रन नाबाद (एक ओवर में 5 छक्का) लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन आकिब की आक्रामक बल्लेबाजी भी जाफरी क्रिकेट क्लब को जीत नही दिला सकी।
उपविजेता टीम के आकिब को 64 रन व एक विकेट लेने पर मैन आफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका में वाशिफ और खालीद तथा कमेंट्री सारिख इरफान व स्कोरर मोहम्मद आरिश रहे। इस मौके पर मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह, मो. वाशीफ ऊर्फ राजू, समीर इरफ़ान, आशिफ खुर्शीद,समीर इरफान, मो. आसिफ आरिज, अब्बान आसिफ, खुर्शीद शारिक, इरफान जिलानी, आबिद समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।