बालू लदे ट्रकों से वसूली में दो सिपाही लाइन हाजिर
मंझनपुर। बालू लदे ट्रकों से पुलिस की वसूली की अब तक चर्चाएं ही होती रही हैं। रविवार को वायरल हुए एक वीडियो ने इसकी पोल ही खोल दी। इस वीडियो में दो सिपाही ट्रक चालक से रुपये लेते दिखे। मामला सार्वजनिक होने के बाद एसपी ने सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाने के नारा चेक पोस्ट का है। रविवार को चेक पोस्ट के पास का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो पुलिस कर्मी बालू से लदे आ रहे ट्रकों को रोककर उनसे रुपये लेते दिख रहे हैं। वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा। एसपी के आदेश पर सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह ने पड़ताल की। इसमें मोहब्बतपुर पइंसा थाने में तैनात दो सिपाही सुरेंद्र सिंह और राहुल सिंह संदेह के घेरे में आ गए।
इन्हीं सिपाहियों की ड्यूटी रात में लगी थी। सीओ ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कराई गई। जिसमें ड्यूटी पर तैनात थाने के दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। जांच प्रभावित न हो इसके लिए पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर विस्तृत जांच कराई जा रही है।