{"_id":"63c45a0a87dfef2ce770c09a","slug":"youth-of-garhi-bazar-died-in-road-accident-in-maharashtra-kaushambi-news-ald350630092-2023-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: गढ़ी बाजार के युवक की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: गढ़ी बाजार के युवक की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत
विज्ञापन
अमित जायसवाल(फाइल फोटो)
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
पश्चिमशरीरा। पश्चिमशरीरा कोतवाली इलाके के गढ़ी बाजार के एक युवक की तीन दिन पहले महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। महाराष्ट्र में वह एसबीआई के शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी से घर लौटते वक्त रास्ते में हादसा हुआ। शनिवार की रात एयर एंबुलेंस से शव घर आया। इससे परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब हो गई। रविवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गढ़ी बाजार निवासी डॉ. अशोक जायसवाल होम्योपैथी केचिकित्सक हैं। उनके बड़े बेटे अमित जायसवाल (35) एसबीआई में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे। इन दिनों अमित की तैनाती महाराष्ट्र के पालघर (लोनहरी) ब्रांच में थी। अमित के छोटे भाई सुमित ने बताया कि वह पत्नी रीता जायसवाल और 3 साल की बेटी इशिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहते थे।
13 जनवरी की रात तकरीबन नौ बजे ड्यूटी से घर लौटते समय रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अमित को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पत्नी रीता की रो-रोकर हालत खराब हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव बाई एयर एंबुलेंस से पहले वाराणसी और फिर सड़क मार्ग से गढ़ी बाजार लाया गया। शनिवार की रात शव आते ही परिवार परिवार के सदस्य दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे।
एक दिन पहले मनाया था बेटी का बर्थडे
पश्चिमशरीरा। अमित की तीन वर्षीय बेटी इशिता जायसवाल का 12 जनवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर पार्टी आयोजित की गई थी। पोती की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गढ़ी बाजार से अमित के पिता डॉ. अशोक जायसवाल आठ जनवरी को ही महाराष्ट्र पहुंच गए थे। संवाद
Trending Videos
गढ़ी बाजार निवासी डॉ. अशोक जायसवाल होम्योपैथी केचिकित्सक हैं। उनके बड़े बेटे अमित जायसवाल (35) एसबीआई में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे। इन दिनों अमित की तैनाती महाराष्ट्र के पालघर (लोनहरी) ब्रांच में थी। अमित के छोटे भाई सुमित ने बताया कि वह पत्नी रीता जायसवाल और 3 साल की बेटी इशिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 जनवरी की रात तकरीबन नौ बजे ड्यूटी से घर लौटते समय रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अमित को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पत्नी रीता की रो-रोकर हालत खराब हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव बाई एयर एंबुलेंस से पहले वाराणसी और फिर सड़क मार्ग से गढ़ी बाजार लाया गया। शनिवार की रात शव आते ही परिवार परिवार के सदस्य दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे।
एक दिन पहले मनाया था बेटी का बर्थडे
पश्चिमशरीरा। अमित की तीन वर्षीय बेटी इशिता जायसवाल का 12 जनवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर पार्टी आयोजित की गई थी। पोती की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गढ़ी बाजार से अमित के पिता डॉ. अशोक जायसवाल आठ जनवरी को ही महाराष्ट्र पहुंच गए थे। संवाद