{"_id":"693f1fcdf2ba38251e0872b1","slug":"a-new-bridge-will-be-built-over-the-mawan-nala-at-a-cost-of-four-and-a-half-crore-rupees-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-150746-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मवन नाला पर बनेगा नया पुल, खर्च होंगे साढ़े चार करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मवन नाला पर बनेगा नया पुल, खर्च होंगे साढ़े चार करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 15 Dec 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
मेहड़ा गांव के पास मवन नाले पर बना पुराना पुल।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
कप्तानगंज। क्षेत्र के मेहड़ा गांव के पास मवन नाले पर 12 मीटर चौड़े नए पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है।
कप्तानगंज-पिपराइच पिच मार्ग पर मेहड़ा गांव के पास बहने वाला वर्तमान पुल अंग्रेजों के समय का बना था और अब जर्जर एवं सकरी होने के कारण भारी वाहन और लोगों के आवागमन में जोखिम बना रहता था। इससे स्थानीय लोगों में वर्षों से चिंता और परेशानियां रही हैं।
स्थानीय निवासियों की लगातार मांग के बाद क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने शासन को प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही धनराशि अवमुक्त कर दी गई, जिसके बाद विभाग ने टेंडर जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नए पुल के निर्माण से न केवल क्षेत्र के लोगों की आवागमन सुविधा में सुधार होगा, बल्कि भारी वाहनों का संचालन भी सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -
30 मीटर लंबा होगा पुल
मेहड़ा गांव के पास मवन नाले पर अग्रेजों के समय पांच मीटर के लगभग चौड़ी पुल बनाया गया था लेकिन यह पुल काफी पुराना, जर्जर और संकरा होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कत होती है, जिसको 12 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लम्बा बनाया जाएगा। जिसमें कुल 4 करोड़ 55 लाख के लगभग रुपयये खर्च होंगे।
-- -- -- -- --
दो जिलों को जोड़ती है सड़क
कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग कुशीनगर और गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है और कप्तानगंज क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा इस सड़क पर पड़ता है जिसके चलते हर समय भीड़ भाड़ रहती है। इस सड़क से बिहार प्रदेश से भी लोग गोरखपुर लखनऊ सहित अन्य छोटे बड़े शहरों के लिए आते जाते हैं।
Trending Videos
कप्तानगंज-पिपराइच पिच मार्ग पर मेहड़ा गांव के पास बहने वाला वर्तमान पुल अंग्रेजों के समय का बना था और अब जर्जर एवं सकरी होने के कारण भारी वाहन और लोगों के आवागमन में जोखिम बना रहता था। इससे स्थानीय लोगों में वर्षों से चिंता और परेशानियां रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों की लगातार मांग के बाद क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने शासन को प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही धनराशि अवमुक्त कर दी गई, जिसके बाद विभाग ने टेंडर जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नए पुल के निर्माण से न केवल क्षेत्र के लोगों की आवागमन सुविधा में सुधार होगा, बल्कि भारी वाहनों का संचालन भी सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।
30 मीटर लंबा होगा पुल
मेहड़ा गांव के पास मवन नाले पर अग्रेजों के समय पांच मीटर के लगभग चौड़ी पुल बनाया गया था लेकिन यह पुल काफी पुराना, जर्जर और संकरा होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कत होती है, जिसको 12 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लम्बा बनाया जाएगा। जिसमें कुल 4 करोड़ 55 लाख के लगभग रुपयये खर्च होंगे।
दो जिलों को जोड़ती है सड़क
कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग कुशीनगर और गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है और कप्तानगंज क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा इस सड़क पर पड़ता है जिसके चलते हर समय भीड़ भाड़ रहती है। इस सड़क से बिहार प्रदेश से भी लोग गोरखपुर लखनऊ सहित अन्य छोटे बड़े शहरों के लिए आते जाते हैं।