{"_id":"6945afaf64040066410d757d","slug":"a-new-bus-station-and-market-committee-are-a-new-years-gift-that-will-give-wings-to-development-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-151061-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नए साल में बस स्टेशन और मंडी समिति का तोहफा, विकास को लगेंगे पंख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नए साल में बस स्टेशन और मंडी समिति का तोहफा, विकास को लगेंगे पंख
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
नवीन सब्जी मंडी स्थल पडरौना।संवाद
विज्ञापन
पडरौना। जनपदवासियों के लिए अगला साल खास तोहफा लेकर आने वाला है। शहर में निर्माणाधीन नवीन सब्जी मंडी और पडरौना रोडवेज बस स्टेशन समेत दो बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। इन परियोजनाओं के सक्रिय होने के बाद जिले के विकास में नया अध्याय जुड़ने के साथ-साथ जाम जैसी समस्या से राहत भी मिलने की संभावना है।
इन परियोजनाओं के संचालित होने से पडरौना शहर की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और जनता को बेहतर यातायात व व्यापारिक सुविधा मिलेगी। कुशीनगर जनपद मुख्यालय पर अब तक मंडी समिति का गठन नहीं हो सका था। जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयासों के बाद पडरौना-कसया मार्ग पर सोहरौना में जमीन अधिग्रहित कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। करीब 1.49 करोड़ रुपये खर्च कर चहारदीवारी का निर्माण पूरा किया गया है। इसके बाद लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से नवीन मंडी समिति में दुकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सोहरौना में एनएच-28बी के किनारे सात हेक्टेयर जमीन में बन रही मंडी समिति में बाकी निर्माण कार्य को पूरा कराने में कार्यदायी संस्था ने तेजी बरती है।
वर्तमान में मंडी वर्षों से बेलवा चुंगी चौराहे पर सड़क पर लगती है। यहां दूर-दराज से आए व्यापारी जल्दी-जल्दी सामान बेचकर निकलने की कोशिश करते हैं। नई मंडी समिति के सक्रिय होने से सब्जियों के भंडारण और स्थायी मंडी की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि शहर के बीच में लगने वाला जाम भी कम होगा।
-- -- -- -- -- --
बस स्टेशन तैयार, फिनिशिंग बाकी
पडरौना रोडवेस बस स्टेशन का कायाकल्प लगभग छह करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। निर्माण कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बस स्टेशन का नवीन भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है और केवल फिनिशिंग बाकी है। अभी बस स्टेशन का निर्माण न होने के कारण निगम और अनुबंधित बसें सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरती हैं, जिससे दिन में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। निर्माण पूरा होने के बाद यात्रियों को शौचालय, सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, पेयजल आपूर्ति, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, बेंच व फर्नीचर, यूरिनल, ऑडियो-विज़ुअल व डिस्प्ले सिस्टम, पीएम सिस्टम, हाईमास्ट और डीजी सेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Trending Videos
इन परियोजनाओं के संचालित होने से पडरौना शहर की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और जनता को बेहतर यातायात व व्यापारिक सुविधा मिलेगी। कुशीनगर जनपद मुख्यालय पर अब तक मंडी समिति का गठन नहीं हो सका था। जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयासों के बाद पडरौना-कसया मार्ग पर सोहरौना में जमीन अधिग्रहित कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। करीब 1.49 करोड़ रुपये खर्च कर चहारदीवारी का निर्माण पूरा किया गया है। इसके बाद लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से नवीन मंडी समिति में दुकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सोहरौना में एनएच-28बी के किनारे सात हेक्टेयर जमीन में बन रही मंडी समिति में बाकी निर्माण कार्य को पूरा कराने में कार्यदायी संस्था ने तेजी बरती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में मंडी वर्षों से बेलवा चुंगी चौराहे पर सड़क पर लगती है। यहां दूर-दराज से आए व्यापारी जल्दी-जल्दी सामान बेचकर निकलने की कोशिश करते हैं। नई मंडी समिति के सक्रिय होने से सब्जियों के भंडारण और स्थायी मंडी की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि शहर के बीच में लगने वाला जाम भी कम होगा।
बस स्टेशन तैयार, फिनिशिंग बाकी
पडरौना रोडवेस बस स्टेशन का कायाकल्प लगभग छह करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। निर्माण कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बस स्टेशन का नवीन भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है और केवल फिनिशिंग बाकी है। अभी बस स्टेशन का निर्माण न होने के कारण निगम और अनुबंधित बसें सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरती हैं, जिससे दिन में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। निर्माण पूरा होने के बाद यात्रियों को शौचालय, सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, पेयजल आपूर्ति, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, बेंच व फर्नीचर, यूरिनल, ऑडियो-विज़ुअल व डिस्प्ले सिस्टम, पीएम सिस्टम, हाईमास्ट और डीजी सेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
