{"_id":"62d1c4743e50e0237f114012","slug":"dead-body-of-damsel-found-hanging-kushinagar-news-gkp443828922","type":"story","status":"publish","title_hn":"फंदे से लटकी मिली युवती की लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फंदे से लटकी मिली युवती की लाश
विज्ञापन
विज्ञापन
फंदे से लटकी मिली युवती की लाश
पडरौना/तमकुहीरोड। सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ीयार पूरबपट्टी में पेड़ की डाल से फंदे में लटकी युवती की लाश मिली। शुक्रवार की सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने दुपट्टे के सहारे लटकती लाश देखकर शोर मचाया। कुछ ही देर में आसपास इलाके के लोग पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि युवती की पहचान कराने की कोशिश जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी फोटो आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं।
पकड़ीयार पूरबपट्टी गांव से कुछ ही दूरी पर एक महुआ का पेड़ है। शुक्रवार की सुबह लोग खेतों की तरफ गए तो दुपट्टे के फंदे में शव लटका देखकर शोर मचाने लगे। आसपास के लोग आ गए। लेकिन कोई भी उस युवती की पहचान नहीं कर पाया। करीब 20 साल आयु की युवती के शरीर पर लाल कमीज और नीली सलवार थी। पेड़ के पास ही उसका लाल हवाई चप्पल पड़ा था। युवती किन परिस्थितियों में वहां पहुंची? इसकी छानबीन में पुलिस जुटी है। इस संबंध में एसएचओ सेवरही आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती की पहचान के लिए उसका फोटो आसपास के थानों में भेजा गया है।
Trending Videos
पडरौना/तमकुहीरोड। सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ीयार पूरबपट्टी में पेड़ की डाल से फंदे में लटकी युवती की लाश मिली। शुक्रवार की सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने दुपट्टे के सहारे लटकती लाश देखकर शोर मचाया। कुछ ही देर में आसपास इलाके के लोग पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि युवती की पहचान कराने की कोशिश जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी फोटो आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं।
पकड़ीयार पूरबपट्टी गांव से कुछ ही दूरी पर एक महुआ का पेड़ है। शुक्रवार की सुबह लोग खेतों की तरफ गए तो दुपट्टे के फंदे में शव लटका देखकर शोर मचाने लगे। आसपास के लोग आ गए। लेकिन कोई भी उस युवती की पहचान नहीं कर पाया। करीब 20 साल आयु की युवती के शरीर पर लाल कमीज और नीली सलवार थी। पेड़ के पास ही उसका लाल हवाई चप्पल पड़ा था। युवती किन परिस्थितियों में वहां पहुंची? इसकी छानबीन में पुलिस जुटी है। इस संबंध में एसएचओ सेवरही आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती की पहचान के लिए उसका फोटो आसपास के थानों में भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन