{"_id":"693f1f1ffcc16cdb650737a4","slug":"football-tournament-in-jogia-starts-today-preparations-are-complete-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150719-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: जोगिया में फुटबॉल प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: जोगिया में फुटबॉल प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 15 Dec 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फाजिलनगर। क्षेत्र के जोगिया में यूथ क्लब जोगिया की तरफ से आयोजित ऑल इंडिया फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को होगा। इसका फाइनल मैच 20 दिसंबर को होगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष नितांत सिंह व संयोजक इसराइल अंसारी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिसंबर तक स्वर्गीय शिवसागर सिंह फुटबाल ग्राउंड में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में पहला पहला मैच यूनाइटेड क्लब सिवान व मार्डन फुटबाल क्लब बलिया के बीच खेला जाएगा।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता में लाइंस स्पोर्ट्स क्लब उड़ीसा, जीबीएस फुटबाल क्लब छपरा, ब्लू सफायर क्लब गोरखपुर, टांडा फुटबाल क्लब उत्तराखंड, विकास फुटबाल क्लब नेपाल तथा मदनी फुटबाल क्लब देवरिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान भुनेश्वर राय, योगेंद्र कुमार, हदीश अंसारी, सिकंदर गोंड आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष नितांत सिंह व संयोजक इसराइल अंसारी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिसंबर तक स्वर्गीय शिवसागर सिंह फुटबाल ग्राउंड में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में पहला पहला मैच यूनाइटेड क्लब सिवान व मार्डन फुटबाल क्लब बलिया के बीच खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा इस प्रतियोगिता में लाइंस स्पोर्ट्स क्लब उड़ीसा, जीबीएस फुटबाल क्लब छपरा, ब्लू सफायर क्लब गोरखपुर, टांडा फुटबाल क्लब उत्तराखंड, विकास फुटबाल क्लब नेपाल तथा मदनी फुटबाल क्लब देवरिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान भुनेश्वर राय, योगेंद्र कुमार, हदीश अंसारी, सिकंदर गोंड आदि मौजूद रहे।