{"_id":"696001778c90a76f9a05f6e0","slug":"in-the-tpl-jadopur-team-defeated-deoria-and-advanced-to-the-next-round-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152339-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: टीपीएल में देवरिया को हरा जादोपुर की टीम ने किया अगले दौर में प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: टीपीएल में देवरिया को हरा जादोपुर की टीम ने किया अगले दौर में प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
डिबनी बंजरवा। तमकुहीराज कस्बा के रामलीला मैदान में चल रहे सात दिवसीय तमकुहीराज प्रीमियर लीग (टीपीएल) प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को देवरिया व जादोपुर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दो ओवर शेष रहते जादोपुर की टीम ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को देवरिया व जादोपुर क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करने उतरी देवरिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रनों का लक्ष्य जादोपुर की टीम को दिया। देवरिया की टीम के लिए बल्लेबाज जीशान 56 रन व अंकित ने 35 रनों का योगदान किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जादोपुर की टीम के बल्लेबाजों ने विस्फोट बल्लेबाजी की। बल्लेबाज प्रियांशु (56 रन) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर जादोपुर की टीम ने 14 वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत अगले दौर में प्रवेश कर गई।
इस दौरान गोरख गुप्ता, जुनेद आलम, राहुल कुमार, अभय कुमार, मोहम्मद अली, मगन शुक्ला ,नवनीश कुमार, मासूम आलम, संदीप कुमार,विजय सिंह आदि मौजूद रहे ।
Trending Videos
टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को देवरिया व जादोपुर क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करने उतरी देवरिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रनों का लक्ष्य जादोपुर की टीम को दिया। देवरिया की टीम के लिए बल्लेबाज जीशान 56 रन व अंकित ने 35 रनों का योगदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जादोपुर की टीम के बल्लेबाजों ने विस्फोट बल्लेबाजी की। बल्लेबाज प्रियांशु (56 रन) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर जादोपुर की टीम ने 14 वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत अगले दौर में प्रवेश कर गई।
इस दौरान गोरख गुप्ता, जुनेद आलम, राहुल कुमार, अभय कुमार, मोहम्मद अली, मगन शुक्ला ,नवनीश कुमार, मासूम आलम, संदीप कुमार,विजय सिंह आदि मौजूद रहे ।