सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Kushinagar DM has set up a control room in the Collectorate for the New Year's celebrations.

कंट्रोल रुम से होगी निगहबानी: DM भी रखेंगे नए साल के जश्न पर नजर, कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट भी रहेंगे तैनात

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Published by: रोहित सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
सार

डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर एक जनवारी को कुशीनगर स्थित प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण बौद्ध स्थल क्षेत्र में जिले के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और पडोसी प्रांत बिहार के लोगों की भीड़ रहेगी। नववर्ष पर अत्यधिक भीड को देखते हुए कुशीनगर बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

Kushinagar DM has set up a control room in the Collectorate for the New Year's celebrations.
डीएम महेंद्र सिंह तंवर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर बृहस्पतिवार को नव वर्ष पर लगने वाले मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मेला स्थल के अलावा नव वर्ष पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। नामित मजिट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पलपल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

Trending Videos


डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर एक जनवारी को कुशीनगर स्थित प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण बौद्ध स्थल क्षेत्र में जिले के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और पडोसी प्रांत बिहार के लोगों की भीड़ रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नववर्ष पर अत्यधिक भीड को देखते हुए कुशीनगर बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

डीएम ने तैनात सभी मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आपात स्थिति से निपटने एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर निरंतर भ्रमणशील रहेंगे।

किसी भी स्थिति की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। उन्हें आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सक्रिय किया जा सकेगा।

डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 05564-240590 है। कंट्रोल रूम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता एवं डीपीआरओ को तैनात कर कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed