{"_id":"617304d2e3c451214d38ce4b","slug":"kushinagar-will-now-connect-to-railway-kushinagar-news-gkp413856430","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब रेल मार्ग से जुड़ेगा कुशीनगर : सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब रेल मार्ग से जुड़ेगा कुशीनगर : सांसद
विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब रेल मार्ग से जुड़ेगा कुशीनगर : सांसद
कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब अगली कोशिश कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने की चल रही है। गोरखपुर के सरदारनगर से कुशीनगर होते हुए पडरौना को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रयास भी चल रहा है। इसके अलावा वर्षों से ठप पड़ी छितौनी-तमकुहीरोड रेल परियोजना को भी साकार कराने का प्रयास हो रहा है।
ये बातें सांसद विजय कुमार दूबे ने कहीं। उन्होंने कहा कि केवल पत्र लिख देने से विकास कार्य नहीं होता है, बल्कि उसके लिए प्रत्येक संबंधित विभाग से लगकर प्रयास करने की जरुरत होती है। सांसद चुने जाने के बाद से ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री तक लगातार इसके लिए प्रयास करते रहे, तब जाकर आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वजूद में आया है। उन्होंने बताया कि अब गोरखपुर के सरदारनगर से कुशीनगर होते हुए पडरौना को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इस पर 667 करोड़ रुपये लागत आएगी, जिसकी 50 प्रतिशत धनराशि रेलमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी है। इसी तरह छितौनी से तमकुहीरोड तक भी रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। इसके आगे बिहार में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इस बारे में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कसया के गोपालगढ़ तिराहा, हाटा के गोरखपुर चौराहा, केन यूनियन चौराहा, कप्तानगंज में फ्लाई ओवर और सुकरौली क्षेत्र के जोलहिनिया में एनएच-28 पर अंडरपास स्वीकृत हो गया है। धन प्राप्त होते ही काम शुरू हो जाएगा।
सांसद ने बताया कि नेपाल से पडरौना तक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर 98 करोड़ की लागत से टू लेन सड़क और घुघली से रामकोला तक 50 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद अब अगली कोशिश कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने की चल रही है। गोरखपुर के सरदारनगर से कुशीनगर होते हुए पडरौना को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रयास भी चल रहा है। इसके अलावा वर्षों से ठप पड़ी छितौनी-तमकुहीरोड रेल परियोजना को भी साकार कराने का प्रयास हो रहा है।
ये बातें सांसद विजय कुमार दूबे ने कहीं। उन्होंने कहा कि केवल पत्र लिख देने से विकास कार्य नहीं होता है, बल्कि उसके लिए प्रत्येक संबंधित विभाग से लगकर प्रयास करने की जरुरत होती है। सांसद चुने जाने के बाद से ही कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री तक लगातार इसके लिए प्रयास करते रहे, तब जाकर आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वजूद में आया है। उन्होंने बताया कि अब गोरखपुर के सरदारनगर से कुशीनगर होते हुए पडरौना को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इस पर 667 करोड़ रुपये लागत आएगी, जिसकी 50 प्रतिशत धनराशि रेलमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी है। इसी तरह छितौनी से तमकुहीरोड तक भी रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। इसके आगे बिहार में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इस बारे में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कसया के गोपालगढ़ तिराहा, हाटा के गोरखपुर चौराहा, केन यूनियन चौराहा, कप्तानगंज में फ्लाई ओवर और सुकरौली क्षेत्र के जोलहिनिया में एनएच-28 पर अंडरपास स्वीकृत हो गया है। धन प्राप्त होते ही काम शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने बताया कि नेपाल से पडरौना तक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर 98 करोड़ की लागत से टू लेन सड़क और घुघली से रामकोला तक 50 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।