{"_id":"693f1ee3a53e785fa20b8ec1","slug":"semra-jhunjhwa-and-kasya-topped-in-kabaddi-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150759-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कबड्डी में सेमरा झुंगवा और कसया अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कबड्डी में सेमरा झुंगवा और कसया अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 15 Dec 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पकवा इनार। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कुशीनगर की ओर से सांसद खेल महोत्सव के तहत विधायक खेल स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। इसमें कबड्डी सब जूनियर में सेमरा झुंगवा और जूनियर में कसया अव्वल रहा। विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र व टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया।
विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को कबड्डी, कुश्ती,फुटबॉल व जूडो में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसमें कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में सेमरा झुंगवा विजेता, कुशीनगर उपविजेता, जूनियर बालक वर्ग में कसया विजेता, सेमरा धूसी उपविजेता, सीनियर बालक वर्ग में स्टेडियम कुशीनगर विजेता, बुद्ध पीजी कॉलेज उपविजेता जूडो सब जूनियर बालक वर्ग में मयंक पटेल यूपीएस कन्या कसया विजेता, शैलेश उपविजेता, सब जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में स्टेडियम कुशीनगर विजेता, केआईसी मल्लू डीह उपविजेता ,जूनियर में स्टेडियम विजेता, फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में बुद्ध पीजी कालेज विजेता, सब जूनियर बालक वर्ग में वीना हॉस्पिटल विजेता, सब जूनियर कुश्ती बालिका वर्ग में श्रेया ने सोनाली को आसमान दिखाया।
बालक वर्ग में राहुल ने राधेश्याम, विश्वनाथ ने शिवराज व मुकेश यादव ने अमित को पटकनी दी। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को चेयरमैन किरन जायसवाल व एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आदित्य चंद ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन लेखपाल बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान अमला प्रसाद, विजय बहादुर यादव, अरुणेश कुमार मिश्रा, महेश रजक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को कबड्डी, कुश्ती,फुटबॉल व जूडो में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसमें कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में सेमरा झुंगवा विजेता, कुशीनगर उपविजेता, जूनियर बालक वर्ग में कसया विजेता, सेमरा धूसी उपविजेता, सीनियर बालक वर्ग में स्टेडियम कुशीनगर विजेता, बुद्ध पीजी कॉलेज उपविजेता जूडो सब जूनियर बालक वर्ग में मयंक पटेल यूपीएस कन्या कसया विजेता, शैलेश उपविजेता, सब जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में स्टेडियम कुशीनगर विजेता, केआईसी मल्लू डीह उपविजेता ,जूनियर में स्टेडियम विजेता, फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में बुद्ध पीजी कालेज विजेता, सब जूनियर बालक वर्ग में वीना हॉस्पिटल विजेता, सब जूनियर कुश्ती बालिका वर्ग में श्रेया ने सोनाली को आसमान दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालक वर्ग में राहुल ने राधेश्याम, विश्वनाथ ने शिवराज व मुकेश यादव ने अमित को पटकनी दी। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को चेयरमैन किरन जायसवाल व एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल ने मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आदित्य चंद ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन लेखपाल बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान अमला प्रसाद, विजय बहादुर यादव, अरुणेश कुमार मिश्रा, महेश रजक आदि मौजूद रहे।