{"_id":"6945b086c4f5d9597005cdbf","slug":"the-body-of-a-married-woman-was-found-hanging-in-siswa-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-151078-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सिसवा में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सिसवा में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंसाछापर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोईती खास निवासी 20 वर्षीय विवाहिता का शुक्रवार की शाम अपने घर के कुंडी से फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फाॅरेंसिक टीम ने जांच की।
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। ग्राम पंचायत सिसवा गोईती के सिसवा खास टोला निवासी छेदी गोंड़ के पुत्र मुकेश की शादी खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली पोखरा टोला निवासी राजेंद्र गोंड़ की 20 वर्षीय पुत्री पूजा उर्फ प्रियंका से पिछले वर्ष एक जून को हुई थी।
घटना से दो माह पूर्व पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसे समझौते के बाद हल किया गया था। एक माह पूर्व मृतका का पति मुकेश परिवार की भरण-पोषण के लिए बाहर गया। शुक्रवार सुबह मृतका के ससुर और सास भी अपने काम के लिए दूसरे गांव चले गए थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब सास घर लौटे तो बहू का शव कुंडी से लटका मिला। एसओ दीपक सिंह ने बताया कि अभी किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी का मामला लग रहा है।
Trending Videos
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। ग्राम पंचायत सिसवा गोईती के सिसवा खास टोला निवासी छेदी गोंड़ के पुत्र मुकेश की शादी खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली पोखरा टोला निवासी राजेंद्र गोंड़ की 20 वर्षीय पुत्री पूजा उर्फ प्रियंका से पिछले वर्ष एक जून को हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना से दो माह पूर्व पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसे समझौते के बाद हल किया गया था। एक माह पूर्व मृतका का पति मुकेश परिवार की भरण-पोषण के लिए बाहर गया। शुक्रवार सुबह मृतका के ससुर और सास भी अपने काम के लिए दूसरे गांव चले गए थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब सास घर लौटे तो बहू का शव कुंडी से लटका मिला। एसओ दीपक सिंह ने बताया कि अभी किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी का मामला लग रहा है।
