{"_id":"69289f04fba0de72bc08b83b","slug":"after-nine-years-today-the-people-of-the-district-will-again-be-connected-to-bareilly-by-train-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-162152-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नौ साल बाद आज फिर ट्रेन मार्ग से बरेली से जुड़ जाएंगे जिले के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नौ साल बाद आज फिर ट्रेन मार्ग से बरेली से जुड़ जाएंगे जिले के लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी, मैलानी
विज्ञापन
मैलानी। नौ साल बाद शुक्रवार से जिले के लोगों को फिर ट्रेन मार्ग से बरेली से जुड़ने का तोहफा मिलने जा रहा है। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस सीधे इज्जतनगर (बरेली) तक जाएगी, फिर वापस इज्जतनगर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
बरेली तक ट्रेन की सुविधा मिलने से खासकर व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा खुशी है। लखनऊ-पीलीभीत वाया मैलानी मीटरगेज रेलखंड के आमान परिवर्तन के लिए वर्ष 2016 में मेगा ब्लॉक लिया गया था। तभी से जिले को लोग ट्रेन से बरेली से कट गए थे।
लखनऊ से लखीमपुर, मैलानी होते हुए बरेली तक एक जोड़ी ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। जिले के ज्यादातर कारोबारियों का कारोबार बरेली की थोक मंडी से होता है। इससे कारोबारियों का बरेली की थोक मंडी तक आना-जाना आसान हो जाएगा। यही नहीं, ट्रेन दोपहर पौने एक बजे इज्जतनगर पहुंचेगी और वापसी में इज्जतनगर से अपराह्न 15:10 बजे छूटेगी। इस बीच करीब ढाई घंटे का समय लोगों को मिलेगा। इतने समय में व्यापारी खरीदारी कर इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस से वापसी भी कर सकते हैं।
किराना की खरीदारी के लिए अक्सर बरेली जाना पड़ता है। बरेली तक ट्रेनें न चलने से बसों में धक्के खाकर अधिक पैसा खर्च कर बरेली तक जाना पड़ता था।
मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी मेन मार्केट, मैलानी
000
बरेली की थोक मंडी से दुकान के लिए फुटवियर की खरीदारी करने जाना पड़ता है। अब तक बस से आना-जाना कर रहे थे। इससे परेशानियां उठानी पड़ती थीं।
जय प्रकाश, फुटवियर व्यवसायी, मेन मार्केट, गोला
000
गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार हो जाने से व्यापारियों की परेशानियां दूर हो जाएंगी। क्षेत्र के साथ जिले के लोगों में इसकी खुशी है।
राजेश शर्मा राजा भइया, अध्यक्ष, नगर व्यापार मंडल, मैलानी
000
इंतजार खत्म हो गया। इससे खासकर व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में बरेली तक पहुंचने में सबसे ज्यादा सहूलियत होगी।
अंकुर दीक्षित, रेलफैन, गोला गोकर्णनाथ
-- -- -- -- -- -- -
आज से बदले समय पर चलेगी गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर
मैलानी। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार होने के बाद शुक्रवार से गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन भी परिवर्तित समय से चलेगी, जबकि पीलीभीत-गोमतीनगर पैसेंजर के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 15009/15010 को इज्जतनगर तक विस्तार दिया गया है। इस कारण ट्रेन नंबर 55086 का समय संशोधित हुआ है। इसके अनुसार, शुक्रवार से ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 06:30 बजे चलकर बादशाहनगर से 06:41 बजे, डालीगंज से 07:30, मोहिबुल्लापुर से 07:40, बख्शी का तालाब से 07:51 बजे छूटेगी। वहीं, इटौंजा से 08:02, अटरिया से 08:13, मनवा से 08:20, सिधौली से 08:30, सुरेंचा हाल्ट से 08:39, कमलापुर से 08.46, बरई जलालपुर से 08.56, खैराबाद से 09:07, सीतापुर से 09:30 बजे चलेगी। इसके बाद भुर्जिया बड़ागांव से 09:43, झरेखापुर से 09:50, परसेहरामल से 09:57, हरगांव से 10:06, ओयल से 10:17, कादीपुर सानी हाल्ट से 10:24, खीरी टाउन से 10:31, लखीमपुर से 10:39, देवकली से 10:49, फरधान से 11:03, रजागंज से 11:14, भल्लिया बुजुर्ग से 11:20, गोला गोकर्णनाथ से 11:40 और बांकेगंज से 12:03 बजे छूटकर मैलानी 12:10 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 55085 पीलीभीत-गोमतीनगर पैसेंजर के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Trending Videos
बरेली तक ट्रेन की सुविधा मिलने से खासकर व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा खुशी है। लखनऊ-पीलीभीत वाया मैलानी मीटरगेज रेलखंड के आमान परिवर्तन के लिए वर्ष 2016 में मेगा ब्लॉक लिया गया था। तभी से जिले को लोग ट्रेन से बरेली से कट गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ से लखीमपुर, मैलानी होते हुए बरेली तक एक जोड़ी ट्रेन का संचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। जिले के ज्यादातर कारोबारियों का कारोबार बरेली की थोक मंडी से होता है। इससे कारोबारियों का बरेली की थोक मंडी तक आना-जाना आसान हो जाएगा। यही नहीं, ट्रेन दोपहर पौने एक बजे इज्जतनगर पहुंचेगी और वापसी में इज्जतनगर से अपराह्न 15:10 बजे छूटेगी। इस बीच करीब ढाई घंटे का समय लोगों को मिलेगा। इतने समय में व्यापारी खरीदारी कर इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस से वापसी भी कर सकते हैं।
किराना की खरीदारी के लिए अक्सर बरेली जाना पड़ता है। बरेली तक ट्रेनें न चलने से बसों में धक्के खाकर अधिक पैसा खर्च कर बरेली तक जाना पड़ता था।
मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी मेन मार्केट, मैलानी
000
बरेली की थोक मंडी से दुकान के लिए फुटवियर की खरीदारी करने जाना पड़ता है। अब तक बस से आना-जाना कर रहे थे। इससे परेशानियां उठानी पड़ती थीं।
जय प्रकाश, फुटवियर व्यवसायी, मेन मार्केट, गोला
000
गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार हो जाने से व्यापारियों की परेशानियां दूर हो जाएंगी। क्षेत्र के साथ जिले के लोगों में इसकी खुशी है।
राजेश शर्मा राजा भइया, अध्यक्ष, नगर व्यापार मंडल, मैलानी
000
इंतजार खत्म हो गया। इससे खासकर व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में बरेली तक पहुंचने में सबसे ज्यादा सहूलियत होगी।
अंकुर दीक्षित, रेलफैन, गोला गोकर्णनाथ
आज से बदले समय पर चलेगी गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर
मैलानी। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार होने के बाद शुक्रवार से गोमतीनगर-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन भी परिवर्तित समय से चलेगी, जबकि पीलीभीत-गोमतीनगर पैसेंजर के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 15009/15010 को इज्जतनगर तक विस्तार दिया गया है। इस कारण ट्रेन नंबर 55086 का समय संशोधित हुआ है। इसके अनुसार, शुक्रवार से ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 06:30 बजे चलकर बादशाहनगर से 06:41 बजे, डालीगंज से 07:30, मोहिबुल्लापुर से 07:40, बख्शी का तालाब से 07:51 बजे छूटेगी। वहीं, इटौंजा से 08:02, अटरिया से 08:13, मनवा से 08:20, सिधौली से 08:30, सुरेंचा हाल्ट से 08:39, कमलापुर से 08.46, बरई जलालपुर से 08.56, खैराबाद से 09:07, सीतापुर से 09:30 बजे चलेगी। इसके बाद भुर्जिया बड़ागांव से 09:43, झरेखापुर से 09:50, परसेहरामल से 09:57, हरगांव से 10:06, ओयल से 10:17, कादीपुर सानी हाल्ट से 10:24, खीरी टाउन से 10:31, लखीमपुर से 10:39, देवकली से 10:49, फरधान से 11:03, रजागंज से 11:14, भल्लिया बुजुर्ग से 11:20, गोला गोकर्णनाथ से 11:40 और बांकेगंज से 12:03 बजे छूटकर मैलानी 12:10 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 55085 पीलीभीत-गोमतीनगर पैसेंजर के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी, मैलानी

मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी, मैलानी

मोहन अग्रवाल, युवा किराना व्यापारी, मैलानी