{"_id":"695175593aca5e1a340886a9","slug":"city-dwellers-jolting-on-dilapidated-roads-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-164673-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: जर्जर सड़कों पर हिचकोले खा रहे शहरवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: जर्जर सड़कों पर हिचकोले खा रहे शहरवासी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
निशांत अग्रवाल
- फोटो : धान क्रय केंद्र पर ट्रॉलियों में लदा पड़ा धान।
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। नगर पालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर शहरवासी हिचकोले खा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर इतने गड्ढे हैं कि राहगीरों का निकलना दूभर हो रहा है। जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि टेंडर हो चुका है। मौसम ठीक होते ही सड़कों को बनवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ये भी दावा किया कि जहां भी गड्ढे हैं, उनको भरवाया जा रहा है। रविवार को पड़ताल में ये दावा झूठा निकला।
मुख्य सड़क कचहरी मार्ग, हमदर्द तिराहे से कंपनी बाग तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी आवागमन होता है। आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह समस्या दिखती नहीं है। कंपनी बाग के सामने स्थित जीजीआईसी से होते हुए दुखहरणनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया और ई-रिक्शा चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर का सबसे व्यस्त चौराहा आर्य कन्या भी लंबे समय से ऊबड़-खाबड़ अवस्था में पड़ा है। यहां कई इंटर कॉलेज होने से सुबह और दोपहर के समय छात्र-छात्राओं की भारी आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं आम हैं। पटेल नगर में नहर पटरी क्रॉसिंग के दोनों ओर मुख्य मार्ग पर भी गड्ढे बन चुके हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरना तक मुश्किल है। दिक्कत तो काफी है। अगर सड़क बन जाए तो लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।
-निशांत अग्रवाल
बच्चे रोज स्कूल इसी रास्ते से निकलते हैं। गड्ढों और तेज ट्रैफिक के कारण हमेशा डर बना रहता है। नगर पालिका को तुरंत मरम्मत करानी चाहिए।
- पंकज वर्मा
-- -- -- -- -- -- -- --
जीजीआईसी से दुखहरण नाथ मंदिर वाली सड़क का टेंडर हो चुका है। मौसम सही होते ही काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद कचहरी मार्ग का टेंडर किया जाएगा। जल्द ही यह सड़क भी बन जाएगी। बाकी स्थानों के गड्ढे बराबर भरे जा रहे हैं। जहां-जहां रह गए हैं, उन्हें भी दुरुस्त कराया जाएगा।
- संजय कुमार, ईओ, नगर पालिका, लखीमपुर
Trending Videos
मुख्य सड़क कचहरी मार्ग, हमदर्द तिराहे से कंपनी बाग तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी आवागमन होता है। आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह समस्या दिखती नहीं है। कंपनी बाग के सामने स्थित जीजीआईसी से होते हुए दुखहरणनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया और ई-रिक्शा चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर का सबसे व्यस्त चौराहा आर्य कन्या भी लंबे समय से ऊबड़-खाबड़ अवस्था में पड़ा है। यहां कई इंटर कॉलेज होने से सुबह और दोपहर के समय छात्र-छात्राओं की भारी आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं आम हैं। पटेल नगर में नहर पटरी क्रॉसिंग के दोनों ओर मुख्य मार्ग पर भी गड्ढे बन चुके हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरना तक मुश्किल है। दिक्कत तो काफी है। अगर सड़क बन जाए तो लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।
-निशांत अग्रवाल
बच्चे रोज स्कूल इसी रास्ते से निकलते हैं। गड्ढों और तेज ट्रैफिक के कारण हमेशा डर बना रहता है। नगर पालिका को तुरंत मरम्मत करानी चाहिए।
- पंकज वर्मा
जीजीआईसी से दुखहरण नाथ मंदिर वाली सड़क का टेंडर हो चुका है। मौसम सही होते ही काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद कचहरी मार्ग का टेंडर किया जाएगा। जल्द ही यह सड़क भी बन जाएगी। बाकी स्थानों के गड्ढे बराबर भरे जा रहे हैं। जहां-जहां रह गए हैं, उन्हें भी दुरुस्त कराया जाएगा।
- संजय कुमार, ईओ, नगर पालिका, लखीमपुर

निशांत अग्रवाल- फोटो : धान क्रय केंद्र पर ट्रॉलियों में लदा पड़ा धान।

निशांत अग्रवाल- फोटो : धान क्रय केंद्र पर ट्रॉलियों में लदा पड़ा धान।

निशांत अग्रवाल- फोटो : धान क्रय केंद्र पर ट्रॉलियों में लदा पड़ा धान।

निशांत अग्रवाल- फोटो : धान क्रय केंद्र पर ट्रॉलियों में लदा पड़ा धान।
