{"_id":"6951758297ad7d3d220d0095","slug":"increase-patrolling-on-railway-tracks-during-fog-drm-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-164618-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे में रेल पटरी पर गश्त बढ़ाएं : डीआरएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे में रेल पटरी पर गश्त बढ़ाएं : डीआरएम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैलानी। सर्दी बढ़ने के बाद कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन के लिए एनई रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) गौरव अग्रवाल ने शनिवार रात औचक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने रेल पटरी पर नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीआरएम अटरिया स्टेशन और अटरिया-सीतापुर सेक्शन के बीच गेट संख्या 62-सी/ई-2, 54 सी/ई-3 पर पहुंचे। उन्होंने रात में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन, गेटमैन आदि कर्मचारियों से सुरक्षित ट्रेन परिचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया भी मौजूद रहीं।
जनसंपर्क अधिकारी, लखनऊ महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शीतकाल में घने कोहरे में ट्रेन परिचालन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं। कोहरा दृश्यता को कम करता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
Trending Videos
डीआरएम अटरिया स्टेशन और अटरिया-सीतापुर सेक्शन के बीच गेट संख्या 62-सी/ई-2, 54 सी/ई-3 पर पहुंचे। उन्होंने रात में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन, गेटमैन आदि कर्मचारियों से सुरक्षित ट्रेन परिचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया भी मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसंपर्क अधिकारी, लखनऊ महेश गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शीतकाल में घने कोहरे में ट्रेन परिचालन में चुनौतियां बढ़ जाती हैं। कोहरा दृश्यता को कम करता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
