{"_id":"695174c1626ade16a60045be","slug":"the-body-of-the-girl-has-not-been-identified-postmortem-will-be-conducted-today-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164667-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: युवती के शव की नहीं हुई शिनाख्त, आज होगा पोस्टमॉर्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: युवती के शव की नहीं हुई शिनाख्त, आज होगा पोस्टमॉर्टम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महेवागंज। शारदानगर में चकईपुल के घाटमपुर मार्ग नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में चार दिन पहले मिले 25 वर्षीय युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका का रंग साफ है। वह जींस-टॉप पहने थी। एक हाथ में लोहे का कड़ा है। उस पर ओम छपा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेहरे और शरीर पर चोट और खरोंच के गहरे निशान हैं, जो किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास गांव में भी शिनाख्त करने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि युवती किसी अच्छे घर की मालूम पड़ती है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शरीर पर चोट और हुलिया से तरह-तरह की आशंकाएं उठ रही हैं। कहीं और से शव लाकर यहां फेंके जाने की भी आशंका है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमाॅर्टम कराएगी। प्रभारी निरीक्षक शारदानगर मनोज कुमार ने बताया कि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, मृतका का रंग साफ है। वह जींस-टॉप पहने थी। एक हाथ में लोहे का कड़ा है। उस पर ओम छपा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेहरे और शरीर पर चोट और खरोंच के गहरे निशान हैं, जो किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास गांव में भी शिनाख्त करने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि युवती किसी अच्छे घर की मालूम पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शरीर पर चोट और हुलिया से तरह-तरह की आशंकाएं उठ रही हैं। कहीं और से शव लाकर यहां फेंके जाने की भी आशंका है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमाॅर्टम कराएगी। प्रभारी निरीक्षक शारदानगर मनोज कुमार ने बताया कि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
