{"_id":"695174f95d9ad1f35909fc49","slug":"the-cause-of-the-teenagers-death-is-not-clear-the-viscera-is-safe-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-164632-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा सुरक्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली के एक गांव निवासी किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। वीडियो और चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने की वजह से विसरा सुरक्षित किया गया है। मृतक किशोरी के परिजनों की तहरीर पर डीएम ने संस्तुति दी थी। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि बीती पांच दिसंबर को गांव के ही तीन युवकों ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया और घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित एक मकान में लेकर जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
किसी तरह उसकी पुत्री ने घटना की सूचना पिता को दी तो पिता अपने भतीजे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर उनकी पुत्री बेसुध हालत में पड़ी थी। पुत्री की हालत देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन पिता पुत्री को लेकर घर आया।
आरोप है कि घटना के दो दिन बाद ही पुत्री की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने जबरन शव को दफना दिया। किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर पिता ने पुलिस को सूचना दी। तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्र से दोबारा निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया। शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उम्मीद है कि जल्द घटना का खुलासा होगा।
Trending Videos
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने की वजह से विसरा सुरक्षित किया गया है। मृतक किशोरी के परिजनों की तहरीर पर डीएम ने संस्तुति दी थी। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि बीती पांच दिसंबर को गांव के ही तीन युवकों ने उनकी पुत्री को अगवा कर लिया और घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित एक मकान में लेकर जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी तरह उसकी पुत्री ने घटना की सूचना पिता को दी तो पिता अपने भतीजे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर उनकी पुत्री बेसुध हालत में पड़ी थी। पुत्री की हालत देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन पिता पुत्री को लेकर घर आया।
आरोप है कि घटना के दो दिन बाद ही पुत्री की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने जबरन शव को दफना दिया। किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर पिता ने पुलिस को सूचना दी। तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्र से दोबारा निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया। शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उम्मीद है कि जल्द घटना का खुलासा होगा।
