{"_id":"695174574496518949011676","slug":"permanent-parking-not-found-roads-groaning-with-traffic-jams-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-164650-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नहीं मिली स्थायी पार्किंग, जाम से कराह रहीं सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नहीं मिली स्थायी पार्किंग, जाम से कराह रहीं सड़कें
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
अस्पताल मार्ग पर खड़े वाहन, लगा जाम। संवाद
- फोटो : दंगल में दांव लगाते पहलवान।
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। नगर पालिका शहर में स्थायी पार्किंग की व्यवस्था इस साल भी नहीं कर पाया। इस कमी के कारण सड़कें जाम से कराह रही हैं। यातायात पुलिस को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा शहर में ई-रिक्शा के तय रूट पर संचालन की भी कोई भी योजना नहीं बनी।
साल 2025 शुरू होते ही नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर तमाम प्रभावी कदम उठाए। इसमें जलभराव रोकने के लिए कई जगहों पर संपवेल लगवाए तो कहीं देर रात शहर में अंधेरा न रहे, इसके लिए डिजाइनर लैंप लाइटें लगवाई गईं। सड़क की कुछ जर्जर सड़कों को दोबारा बनाने के कार्य के अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कूड़ा उठाने वाले चौपहिया वाहनों को लगाया गया। इसके अलावा कई पार्क नए बने और कई निर्माणाधीन हैं। हालांकि अभी तक नगर पालिका के तमाम ऐसे दावे हैं जो इस बार पूरे नहीं हो सके हैं। संवाद
2025 में शहर को मिलीं ये सौगातें-- -- -
-संकटा देवी मार्ग, हीरालाल धर्मशाला से गुरु गोविंद सिंह चौक तक, विकास भवन के सामने वाली सड़क, डीसी रोड, मुख्य डाकघर के सामने वाली सड़क की हालत सुधारी गईं। इन सड़कों में किसी का चौड़ीकरण तो कई फिर से बनाई गईं। इससे लोगों को काफी राहत मिली।
-संकटा देवी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट का निर्माण कराया गया। हालांकि, कुछ दिन काम करने के बाद यह लाइटें जलना बंद हो गईं। फिलहाल, जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो सकी।
-धर्मशाला से सदर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर, गोविंद सिंह चौराहे से सौजन्या चौराहा होते हुए डॉन बास्को नहर पुलिया तक डिवाइडर पर आकर्षक लाइटें लगाई गईं।
-शहर में नहर रोड पर डॉन बॉस्को के पास शहीद पार्क का निर्माण कराया गया, जिससे नागरिकों को एक नया सार्वजनिक स्थल मिला। रेलवे स्टेशन के बाहर ठेला स्टैंड हटाकर पार्क के निर्माण के अलावा सिकटिया में दिल्ली के अप्पू घर की तर्ज पर एक नए पार्क का निर्माण शुरू किया गया है।
- घर-घर कूड़ा संग्रह की व्यवस्था को लागू करने के साथ ही विस्तारित किया गया। इसमें नई ठेली व वाहन लगाए गए।
- मेला मैदान, हिदायत नगर और दुर्बल आश्रम क्षेत्र में बड़े ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया, जिससे लोगों को पानी की आपूर्ति में सुविधा मिली।
- गांधी पार्क के पास पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया।
- नगर पालिका में लाया गया शव वाहन, जो किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंजाबी कॉलोनी में संपवेल का निर्माण।
-- -- -- -- -- -- -- -
2026 में इन कामों के पूरा होने की उम्मीद
- शहर में स्थायी पार्किंग स्थल का निर्माण।
- ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या पर लगाम और रूट डायवर्जन का नियम।
- एलआरपी गेस्ट हाउस के पास पार्क का निर्माण।
- शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोकथाम।
- छाउछ चौराहे से होकर राजापुर तक बड़े नाले का निर्माण।
वर्जन
कुत्तों के शेल्टर होम और बड़े नाले के निर्माण का टेंडर हो चुका है, जिसका कार्य जल्द शुरू होगा। पार्किंग की जगह खोजी जा रही है। ई-रिक्शा के लिए प्रशासन के सहयोग लेकर जल्द ही रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
डॉ. इरा श्रीवास्तव, पालिका अध्यक्ष लखीमपुर
Trending Videos
साल 2025 शुरू होते ही नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर तमाम प्रभावी कदम उठाए। इसमें जलभराव रोकने के लिए कई जगहों पर संपवेल लगवाए तो कहीं देर रात शहर में अंधेरा न रहे, इसके लिए डिजाइनर लैंप लाइटें लगवाई गईं। सड़क की कुछ जर्जर सड़कों को दोबारा बनाने के कार्य के अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कूड़ा उठाने वाले चौपहिया वाहनों को लगाया गया। इसके अलावा कई पार्क नए बने और कई निर्माणाधीन हैं। हालांकि अभी तक नगर पालिका के तमाम ऐसे दावे हैं जो इस बार पूरे नहीं हो सके हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 में शहर को मिलीं ये सौगातें
-संकटा देवी मार्ग, हीरालाल धर्मशाला से गुरु गोविंद सिंह चौक तक, विकास भवन के सामने वाली सड़क, डीसी रोड, मुख्य डाकघर के सामने वाली सड़क की हालत सुधारी गईं। इन सड़कों में किसी का चौड़ीकरण तो कई फिर से बनाई गईं। इससे लोगों को काफी राहत मिली।
-संकटा देवी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट का निर्माण कराया गया। हालांकि, कुछ दिन काम करने के बाद यह लाइटें जलना बंद हो गईं। फिलहाल, जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो सकी।
-धर्मशाला से सदर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर, गोविंद सिंह चौराहे से सौजन्या चौराहा होते हुए डॉन बास्को नहर पुलिया तक डिवाइडर पर आकर्षक लाइटें लगाई गईं।
-शहर में नहर रोड पर डॉन बॉस्को के पास शहीद पार्क का निर्माण कराया गया, जिससे नागरिकों को एक नया सार्वजनिक स्थल मिला। रेलवे स्टेशन के बाहर ठेला स्टैंड हटाकर पार्क के निर्माण के अलावा सिकटिया में दिल्ली के अप्पू घर की तर्ज पर एक नए पार्क का निर्माण शुरू किया गया है।
- घर-घर कूड़ा संग्रह की व्यवस्था को लागू करने के साथ ही विस्तारित किया गया। इसमें नई ठेली व वाहन लगाए गए।
- मेला मैदान, हिदायत नगर और दुर्बल आश्रम क्षेत्र में बड़े ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया, जिससे लोगों को पानी की आपूर्ति में सुविधा मिली।
- गांधी पार्क के पास पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया।
- नगर पालिका में लाया गया शव वाहन, जो किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंजाबी कॉलोनी में संपवेल का निर्माण।
2026 में इन कामों के पूरा होने की उम्मीद
- शहर में स्थायी पार्किंग स्थल का निर्माण।
- ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या पर लगाम और रूट डायवर्जन का नियम।
- एलआरपी गेस्ट हाउस के पास पार्क का निर्माण।
- शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोकथाम।
- छाउछ चौराहे से होकर राजापुर तक बड़े नाले का निर्माण।
वर्जन
कुत्तों के शेल्टर होम और बड़े नाले के निर्माण का टेंडर हो चुका है, जिसका कार्य जल्द शुरू होगा। पार्किंग की जगह खोजी जा रही है। ई-रिक्शा के लिए प्रशासन के सहयोग लेकर जल्द ही रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
डॉ. इरा श्रीवास्तव, पालिका अध्यक्ष लखीमपुर
