Kanwar Yatra: सावन में आस्था और देशभक्ति का संगम, लखीमपुर खीरी के सिंगाही से निकली अनोखी कांवड़ यात्रा
लखीमपुर खीरी के सिंगाही से शनिवार को अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप लेकर कांवड़िये निकले। यह कांवड़ आकर्षण का केंद्र रहा।
विस्तार
सावन माह में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ियों में आस्था के साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिल रहा है। लखीमपुर खीरी के सिंगाही से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां 151 फीट लंबे तिरंगे को लेकर अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान कांवड़िये भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे।
सिंगाही कस्बे के मोहल्ला भेड़ौरा से शनिवार को कस्बे के कांवड़ियों का पांचवां जत्था रवाना हुआ। मोहल्ले के गौरी बाबा मंदिर पर वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के बाद सभी कांवड़िये कांवड़ दुर्गा माता मंदिर पहुंचे, जहां पर माथा टेक कर मेन बाजार से होकर बोल बम का जयकारा लगाते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए निकले। इसके बाद निघासन- सिंगाही रोड के किनारे स्थित सरयू नदी से पवित्र जल लेकर आगे के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- बदायूं हादसा: कांवड़ लेने गया था इकलौता बेटा... लाश देख बदहवास हुए दादा-दादी, बोले- हे भगवान हमें भी उठा ले
इस कांवड़ यात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण 151 फीट का लंबा तिरंगा ट्रालीनुमा स्ट्रक्चर पर सजाया गया है। इसके साथ ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी शामिल किया गया है जो गोला गोकर्णनाथ तक जाएगा। कांवड़ियों की विदाई के दौरान पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, भाजपा नेता सुनील बत्रा, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, सभासद आशीष भण्डारी, प्रभात शुक्ल, ध्रुव दिवाकर, पूर्व सभासद जोगेंद्र शाक्य, इतवारी शाक्य कांवड़ कमेटी पदाधिकारी , जीतू विश्वकर्मा, रूपेश सिंह सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.