लखीमपुर खीरी। जिलेभर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के बाजारों में देशभक्ति का माहौल नजर आने लगा है। जगह-जगह तिरंगे, बैनर, झंडियां और सजावटी सामग्री की दुकानें सज गई हैं।
शनिवार को स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तिरंगे झंडे, हेयर बैंड, हैंड बैंड, झालरें, कैप और गुब्बारे खरीदते हुए दिखाई दिए। दुकानदारों का कहना है कि रविवार को बिक्री और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। शहर के मिश्राना चौराहा, मेन रोड, आर्यकन्या चौराहा, खीरी रोड सहित अन्य प्रमुख इलाकों में तिरंगे और देशभक्ति सामग्री की दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है।
सरकारी और निजी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं। पुलिस लाइंस में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर स्कूली बच्चे अभ्यास में जुटे हैं। बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड की तैयारी कर रहे हैं।