{"_id":"697502a9a57c12cef90d075c","slug":"nepal-tiger-found-dead-in-bajura-community-forest-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-166703-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाल : बाजुरा के सामुदायिक वन में मृत मिला बाघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाल : बाजुरा के सामुदायिक वन में मृत मिला बाघ
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनगढ़ी (नेपाल)। सुदूर पश्चिम प्रदेश के पहाड़ी जिले बाजुरा में बूढ़ीगंगा नगर पालिका वार्ड नंबर-8 स्थित रीठावीरा सामुदायिक वन में जंगल के भीतर बाघ का शव मिला।
ग्रामीणों ने रीठा बाजार स्थित अस्थायी पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बाघ के शव कब्जे में लिया। वन विभाग के अनुसार, मृत बाघ को बाजुरा के बार्जूकोट सब-डिवीजन वन कार्यालय ले जाया गया है। वहां उसका पोस्टमाॅर्टम कराया गया।
पुलिस और वन अधिकारी अब इस बात की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या इसके पीछे शिकार जैसी कोई संदिग्ध वजह है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
-- -
ग्राम पठानन पुरवा में आकर तेंदुए ने बछड़े को मारा
निघासन। दक्षिण वन रेंज लुधौरी के ग्राम पठानन पुरवा निवासी मुमताज की घारी में शुक्रवार रात बंधे बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार दिया। ग्रामीणों के शोरगुल मचाकर तेंदुआ पास के गन्ने के खेत में जा घुसा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रेंजर मोबिन आरिफ को देने का प्रयास किया लेकिन दो बार कॉल करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठा। करीब सवा एक घंटे बाद अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मी केवल औपचारिकता निभाकर वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस दिन पहले इसी गांव के जाबिर और कल्लू की बकरियों को भी तेंदुए ने मार डाला था। बेलरायां वन रेंज के बबियारी झाले के पास भी तेंदुए की आमद से हड़कंप मचा है। अमरीक सिंह के झाले पर बंधी बछिया पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बछिया के चिल्लाने पर घरवाले जाग गए और टॉर्च की रोशनी व शोर-शराबा करने पर तेंदुआ भाग गया। संवाद
Trending Videos
ग्रामीणों ने रीठा बाजार स्थित अस्थायी पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बाघ के शव कब्जे में लिया। वन विभाग के अनुसार, मृत बाघ को बाजुरा के बार्जूकोट सब-डिवीजन वन कार्यालय ले जाया गया है। वहां उसका पोस्टमाॅर्टम कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और वन अधिकारी अब इस बात की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या इसके पीछे शिकार जैसी कोई संदिग्ध वजह है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ग्राम पठानन पुरवा में आकर तेंदुए ने बछड़े को मारा
निघासन। दक्षिण वन रेंज लुधौरी के ग्राम पठानन पुरवा निवासी मुमताज की घारी में शुक्रवार रात बंधे बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार दिया। ग्रामीणों के शोरगुल मचाकर तेंदुआ पास के गन्ने के खेत में जा घुसा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रेंजर मोबिन आरिफ को देने का प्रयास किया लेकिन दो बार कॉल करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठा। करीब सवा एक घंटे बाद अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मी केवल औपचारिकता निभाकर वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस दिन पहले इसी गांव के जाबिर और कल्लू की बकरियों को भी तेंदुए ने मार डाला था। बेलरायां वन रेंज के बबियारी झाले के पास भी तेंदुए की आमद से हड़कंप मचा है। अमरीक सिंह के झाले पर बंधी बछिया पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बछिया के चिल्लाने पर घरवाले जाग गए और टॉर्च की रोशनी व शोर-शराबा करने पर तेंदुआ भाग गया। संवाद
