{"_id":"69750439128045b458030eff","slug":"uncle-and-nephew-caught-in-chinese-thread-attacked-with-knife-during-protest-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-166693-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: चीनी मांझे की चपेट में आए मामा-भांजे... विरोध पर चाकू से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: चीनी मांझे की चपेट में आए मामा-भांजे... विरोध पर चाकू से हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौलवीगंज में बाइक सवार मामा-भांजे चीनी मांझे की चपेट में आ गए। इसका विरोध किया तो पतंग उड़ा रहे युवकों ने उन्हें पीट दिया। मामा पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर की शिवालापुरवा अशोक विहार कॉलोनी निवासी रामलखन ने बताया कि वह अपने मामा अनिल राठौर के साथ किसी काम से जा रहे थे। मौलवीगंज के पास रास्ते में ही कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। आरोप है कि वे लोग चीनी मांझे का प्रयोग कर रहे थे। इसी मांझे की चपेट में वे दोनों लोग आ गए। हालांकि, मांझा वाहन में फंसने की वजह से टूट गया, जिससे एक बड़ा हादसा बच गया।
आरोप है कि रामलखन और उसके मामा ने इस बात का विरोध किया तो पतंग उड़ा रहे युवकों ने पहले जमकर पिटाई कर दी। रोहित उर्फ मटरे ने अनिल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अनिल राठौर के सिर में लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अनिल राठौर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रामलखन की तहरीर पर अर्पित वर्मा, अमित वर्मा, दीपक रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, रोहित उर्फ मटरे व अंकुर वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शहर की शिवालापुरवा अशोक विहार कॉलोनी निवासी रामलखन ने बताया कि वह अपने मामा अनिल राठौर के साथ किसी काम से जा रहे थे। मौलवीगंज के पास रास्ते में ही कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। आरोप है कि वे लोग चीनी मांझे का प्रयोग कर रहे थे। इसी मांझे की चपेट में वे दोनों लोग आ गए। हालांकि, मांझा वाहन में फंसने की वजह से टूट गया, जिससे एक बड़ा हादसा बच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रामलखन और उसके मामा ने इस बात का विरोध किया तो पतंग उड़ा रहे युवकों ने पहले जमकर पिटाई कर दी। रोहित उर्फ मटरे ने अनिल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अनिल राठौर के सिर में लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अनिल राठौर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रामलखन की तहरीर पर अर्पित वर्मा, अमित वर्मा, दीपक रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, रोहित उर्फ मटरे व अंकुर वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
