{"_id":"697500d465f6f028fa05d9d0","slug":"pre-recruitment-training-started-under-the-citizen-welfare-programme-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-166710-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसएसबी अधिकारी। स्रोत: एसएसबी
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। तृतीय वाहिनी एसएसबी ने जिले की सीमा चौकी बेलपरसुआ क्षेत्र में स्थित जेपीएन सर्वोदय विद्यालय निघासन के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सशस्त्र बलों भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण में 500 बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हो रहे हैं।
कमांडेंट देवानंद ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह केवल भर्ती की तैयारी नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और देशसेवा की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित प्रकाश, सहायक कमांडेंट धीरिंग दौरजी, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान शर्माती लखमी देवी, प्रधानाचार्य बिंदु मिश्रा सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कुल लगभग 650 लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
Trending Videos
कमांडेंट देवानंद ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह केवल भर्ती की तैयारी नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और देशसेवा की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित प्रकाश, सहायक कमांडेंट धीरिंग दौरजी, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान शर्माती लखमी देवी, प्रधानाचार्य बिंदु मिश्रा सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कुल लगभग 650 लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
