{"_id":"69541031fc5ab12bc90deb3e","slug":"smoke-emanates-from-gorakhpur-izzatnagar-express-causing-panic-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-164824-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस में निकला धुआं, मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस में निकला धुआं, मची अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भीड़ स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम सात बजकर तीन मिनट पर पहुंची इज्जतनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) में धुआं उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एसी कोच डी-4 के नीचे से पहले चिंगारी निकल रही थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवानों ने आग बुझाई। करीब 51 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
बताया जा रहा है कि कोच की ब्रेक बाइंडिंग में तकनीकी दिक्कत के चलते वह जाम हो गई। भंसड़िया क्राॅसिंग पर मौजूद गेटमैन ने बोगी से धुआं निकलते देखा और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। धुआं निकलते देख बोगी में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफाॅर्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इधर सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को बोगी से सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद प्लेटफाॅर्म पर मौजूद कर्मचारियों से ब्रेक बाइंडिंग दुरुस्त कराते हुए ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना किया। साथ ही घटना के कारणों की भी जांच शुरू हो गई। इस दाैरान दहशत का माहाैल रहा।
-- -
ट्रेन के हार्ड एक्सल में कुछ तकनीकी दिक्कत आई थी। जिसके चलते धुआं निकलने लगा था। प्लेटफार्म पर रेलकर्मियों ने ठीक कर दिया, जिसके बाद ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।
-अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर
Trending Videos
बताया जा रहा है कि कोच की ब्रेक बाइंडिंग में तकनीकी दिक्कत के चलते वह जाम हो गई। भंसड़िया क्राॅसिंग पर मौजूद गेटमैन ने बोगी से धुआं निकलते देखा और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। धुआं निकलते देख बोगी में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफाॅर्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इधर सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को बोगी से सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद प्लेटफाॅर्म पर मौजूद कर्मचारियों से ब्रेक बाइंडिंग दुरुस्त कराते हुए ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना किया। साथ ही घटना के कारणों की भी जांच शुरू हो गई। इस दाैरान दहशत का माहाैल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन के हार्ड एक्सल में कुछ तकनीकी दिक्कत आई थी। जिसके चलते धुआं निकलने लगा था। प्लेटफार्म पर रेलकर्मियों ने ठीक कर दिया, जिसके बाद ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।
-अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर
