{"_id":"6963fd0e51ad0137bb0e5149","slug":"bar-council-now-voting-will-also-be-held-in-mahroni-tehsil-lalitpur-news-c-131-ltp1001-149588-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार काउंसिल : अब महरौनी तहसील में भी होंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार काउंसिल : अब महरौनी तहसील में भी होंगे मतदान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बार काउंसिल ऑफ उप्र के चुनाव में इस बार जिला मुख्यालय के साथ ही पहली बार महरौनी तहसील स्तर पर भी मतदान किया जाएगा। इस बार जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर मतदान कराने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव का मतदान जनपद में 27 व 28 जनवरी को होगा। इसमें 25 सदस्य पद पर चुनाव होना है। सदस्य चुने जाने के बाद अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का वे चयन करेंगे। कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव की तारीख पास आ रही है। ऐसे में बार काउंसिल चुनाव के लिए प्रत्याशी लगातार जनपद आकर जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में जाकर वोटरों से संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। मतदाताओं की संख्या 925 पहुंच गई है। पिछले चुनाव तक बार काउंसिल के मतदान में जिला मुख्यालय स्तर पर मतदान किया जाता था। ललितपुर जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में आयोजित मतदेय स्थल पर पाली और तालबेहट तहसील के वोटर अधिवक्ता मतदान करेंगे। जबकि महरौनी तहसील में होने वाले चुनाव में महरौनी और मड़ावरा तहसील के अधिवक्ता मतदान करेंगे।
Trending Videos
ललितपुर। बार काउंसिल ऑफ उप्र के चुनाव में इस बार जिला मुख्यालय के साथ ही पहली बार महरौनी तहसील स्तर पर भी मतदान किया जाएगा। इस बार जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर मतदान कराने की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव का मतदान जनपद में 27 व 28 जनवरी को होगा। इसमें 25 सदस्य पद पर चुनाव होना है। सदस्य चुने जाने के बाद अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का वे चयन करेंगे। कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव की तारीख पास आ रही है। ऐसे में बार काउंसिल चुनाव के लिए प्रत्याशी लगातार जनपद आकर जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में जाकर वोटरों से संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। मतदाताओं की संख्या 925 पहुंच गई है। पिछले चुनाव तक बार काउंसिल के मतदान में जिला मुख्यालय स्तर पर मतदान किया जाता था। ललितपुर जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में आयोजित मतदेय स्थल पर पाली और तालबेहट तहसील के वोटर अधिवक्ता मतदान करेंगे। जबकि महरौनी तहसील में होने वाले चुनाव में महरौनी और मड़ावरा तहसील के अधिवक्ता मतदान करेंगे।