{"_id":"66eb77fd82bec31af10129c4","slug":"bar-elections-president-balram-sharan-and-mukesh-dixit-became-secretaries-lalitpur-news-c-131-1-ltp1002-121101-2024-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार चुनाव: अध्यक्ष बलराम शरण और मुकेश दीक्षित सचिव बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार चुनाव: अध्यक्ष बलराम शरण और मुकेश दीक्षित सचिव बने
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी। बार एसोसिएशन के वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बुधवार को हुआ। एल्डर कमेटी की देखरेख में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 5 बजे परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर बलराम शरण खरे और सचिव पद पर मुकेश दीक्षित विजयी हुए। 146 में 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना में अध्यक्ष पद पर बलराम शरण खरे को 54, गजराज को 34 वोट ही मिल पाए। पूरन सिंह तोमर को 18, सरफराज अली को 9, दयाराम राय को 6, सूर्यप्रताप सिंह को मात्र 5 मत मिले। बलराम शरण खरे ने 20 मतों से जीत दर्ज की। सचिव पद पर मुकेश कुमार दीक्षित को 81, शिवदयाल अहिरवार को 39 मत मिले, जबकि 6 मतपत्र अवैध पाए गए। मुकेश दीक्षित ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 42 मतों से परास्त किया।
प्रकाशन मंत्री पद पर शंकर सिंह सिकरवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजीव दुबे शासकीय अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य पद पर अमित श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए। मतगणना के पश्चात सभी विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने तिलक व फूलमाला पहनाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम नारायण सोनी, दृगपाल सिंह भदौरिया, हरप्रसाद नागल, महिपाल सिंह सिकरवार, रामविलास खरे, सालिगराम व्यास, अनिरुद्ध सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
महरौनी। बार एसोसिएशन के वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बुधवार को हुआ। एल्डर कमेटी की देखरेख में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 5 बजे परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर बलराम शरण खरे और सचिव पद पर मुकेश दीक्षित विजयी हुए। 146 में 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना में अध्यक्ष पद पर बलराम शरण खरे को 54, गजराज को 34 वोट ही मिल पाए। पूरन सिंह तोमर को 18, सरफराज अली को 9, दयाराम राय को 6, सूर्यप्रताप सिंह को मात्र 5 मत मिले। बलराम शरण खरे ने 20 मतों से जीत दर्ज की। सचिव पद पर मुकेश कुमार दीक्षित को 81, शिवदयाल अहिरवार को 39 मत मिले, जबकि 6 मतपत्र अवैध पाए गए। मुकेश दीक्षित ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 42 मतों से परास्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकाशन मंत्री पद पर शंकर सिंह सिकरवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजीव दुबे शासकीय अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य पद पर अमित श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए। मतगणना के पश्चात सभी विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने तिलक व फूलमाला पहनाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम नारायण सोनी, दृगपाल सिंह भदौरिया, हरप्रसाद नागल, महिपाल सिंह सिकरवार, रामविलास खरे, सालिगराम व्यास, अनिरुद्ध सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।