{"_id":"6893a7669755d457e4051008","slug":"establishment-of-legal-aid-clinic-for-families-of-soldiers-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-140444-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सैनिकों के परिवार के लिए लीगल एड क्लीनिक की स्थापना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सैनिकों के परिवार के लिए लीगल एड क्लीनिक की स्थापना
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। पुरानी तहसील स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में बुधवार को नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत लीगल एड क्लिनिक की स्थापना की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इसके लिए पैरा लीगल वॉलंटियर भी नियुक्त किए, जो सैनिकों के परिजन को विधिक मदद पहुंचाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने सेना के कर्नल आशीष अहलुवालिया की उपस्थित में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया। पैनल अधिवक्ताओं के रूप में पुष्पेंद्र सिंह चौहान एवं गणेशराम रजक को नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सैनिकों एवं उनके परिजन को कोई भी कानूनी समस्या अकेले न झेलनी पड़े। इस क्लिनिक के माध्यम से उन्हें निःशुल्क विधिक सलाह, दस्तावेज तैयार करने में सहयोग, आरटीआई मार्गदर्शन और केस प्रतिनिधित्व जैसी सेवाएं प्राप्त होंगी।
कर्नल आशीष अहलुवालिया जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण ने कहा कि सीमाओं पर तैनात सैनिक परिवार की समस्याओं से अक्सर अनभिज्ञ रहते हैं। ऐसे में यह लीगल एड क्लीनिक उनके परिवारों के लिए सशक्त कवच बनेगा। पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद को समय से उचित कानूनी मार्गदर्शन मिले। इस क्लीनिक में आने वाले लोगों को फेमिली लॉ, पेंशन, आरटीआई, जमीन विवाद, वसीयत, और सरकारी योजनाओं से संबंधित सहायता दी जाएगी। इस मौके पर नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, अमित प्रताप सिंह, संध्या चंदेल, सूबेदार रामगोपाल सिंह, तालबेहट से सूबेदार वीएन मैनन, नायब सूबेदार एम सिंह, नीतेश, रोहित राठौर, अरविंद कुमार पंथ, नदीम आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने सेना के कर्नल आशीष अहलुवालिया की उपस्थित में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया। पैनल अधिवक्ताओं के रूप में पुष्पेंद्र सिंह चौहान एवं गणेशराम रजक को नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सैनिकों एवं उनके परिजन को कोई भी कानूनी समस्या अकेले न झेलनी पड़े। इस क्लिनिक के माध्यम से उन्हें निःशुल्क विधिक सलाह, दस्तावेज तैयार करने में सहयोग, आरटीआई मार्गदर्शन और केस प्रतिनिधित्व जैसी सेवाएं प्राप्त होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्नल आशीष अहलुवालिया जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण ने कहा कि सीमाओं पर तैनात सैनिक परिवार की समस्याओं से अक्सर अनभिज्ञ रहते हैं। ऐसे में यह लीगल एड क्लीनिक उनके परिवारों के लिए सशक्त कवच बनेगा। पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद को समय से उचित कानूनी मार्गदर्शन मिले। इस क्लीनिक में आने वाले लोगों को फेमिली लॉ, पेंशन, आरटीआई, जमीन विवाद, वसीयत, और सरकारी योजनाओं से संबंधित सहायता दी जाएगी। इस मौके पर नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, अमित प्रताप सिंह, संध्या चंदेल, सूबेदार रामगोपाल सिंह, तालबेहट से सूबेदार वीएन मैनन, नायब सूबेदार एम सिंह, नीतेश, रोहित राठौर, अरविंद कुमार पंथ, नदीम आदि उपस्थित रहे।