{"_id":"67534449688db9a73a0054ca","slug":"hariram-rajput-became-president-and-santosh-yadav-became-general-secretary-lalitpur-news-c-131-1-ltp1001-125346-2024-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हरीराम राजपूत अध्यक्ष और संतोष यादव बने महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हरीराम राजपूत अध्यक्ष और संतोष यादव बने महामंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ। 533 मतदाताओं में 492 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 3.30 बजे से मतगणना शुरू हुई। परिणाम रात दस बजे घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर हरीराम राजपूत और महामंत्री पद पर संतोष सिंह यादव विजयी घोषित किए गए। चुनाव परिणाम सुनते ही समर्थक खुशी से झूम उठे और विजेताओं को फूलमाला पहनाकर बधाई दी।
दोपहर 2ः30 बजे तक कुल 492 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नेमिकुमार जैन को 135, राजेश कुमार देवलिया को 150, सुभाषचंद्र जैन को 52 व हरीराम राजपूत को 155 मत प्राप्त हुए। सर्वाधिक मत हरीराम राजपूत को प्राप्त हुए और इन्हें अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार रतिराम कुशवाहा विजयी हुए। उन्हें 277 मत व सुधीर श्रीवास्तव को 211 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पद पर उम्मीदवार प्रमोद श्रीवास्तव, अंतिम कुमार जैन विजयी हुए। उन्हें 315 व 203 मत प्राप्त हुए व रामअवतार राय को 198 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के एक पद पर गुरुवेंद्र सिंह चौहान विजयी हुए, उन्हें 129 मत प्राप्त हुए। वहीं, अर्जुन कुशवाहा को 63, कमलेश सिंह लोधी को 119, धर्मेंद्र कुमार को 97 व पंकज शर्मा को 75 मत प्राप्त हुए।
महासचिव पद पर उम्मीदवार संतोष सिंह यादव विजयी हुए, उन्हें 223 मत प्राप्त हुए। भगवत प्रसाद पाठक को 53, संतोष सिंह यादव को 223, शंभूदयाल शर्मा को 65 व हरीकृष्ण शुक्ला को 147 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार कमलेश कुमार गुप्ता विजयी हुए, उन्हें 250 मत, विवेक कुमार श्रीवास्तव को 138, रामकुमार वैष्णो को 99 मत प्राप्त हुए।
प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम) के छह पदों पर उम्मीदवार हरनाम सिंह कुशवाहा को 314, प्रमोद कुमार नामदेव को 293, पुष्पेंद्र गोस्वामी को 269, अमित ग्वाला को 267, रविकांत श्रीवास को 262 व प्रसन्न कुमार कौशिक को 245 को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। इन्हें प्रशासनिक परिषद सदस्य पद पर विजयी घोषित किया गया। लोकेश कुमार को 187, प्रवेश वर्मा को 222, प्रहलाद सिंह को 221 ही मत प्राप्त हो सके।
चुनाव संपन्न कराने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जीवनधर लाल जैन, सदस्यगण लालसिंह ठाकुर, अशोक कुमार रिछारिया, जयकुमार चौधरी, प्रकाशचंद जैन और मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश नारायण देवलिया एवं सहचुनाव अधिकारी पवन जायसवाल, अजय कुमार मिश्र, विपिन विहारी सक्सेना, जीएम हर्शे व कैलाश नारायण एवं अन्य सहयोगी अधिवक्ता मतदान अधिकारी के रूप उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इन पदों पर यह हुए निर्विरोध निर्वाचित
चुनाव में सहसचिव प्रशासन के पद पर अमित रिछारिया, सहसचिव पुस्तकालय छोटेलाल कुशवाहा एवं सहसचिव प्रकाशन पद पर अखिलेश कुमार, प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से अधिक) के पद पर उम्मीदवार कैलाशनारायण पुरोहित, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार अगरिया, रामगोपाल, श्री वीरेश कुमार चौबे व शेख सिकन्दर जुल्कर नैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
Trending Videos
ललितपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ। 533 मतदाताओं में 492 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 3.30 बजे से मतगणना शुरू हुई। परिणाम रात दस बजे घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर हरीराम राजपूत और महामंत्री पद पर संतोष सिंह यादव विजयी घोषित किए गए। चुनाव परिणाम सुनते ही समर्थक खुशी से झूम उठे और विजेताओं को फूलमाला पहनाकर बधाई दी।
दोपहर 2ः30 बजे तक कुल 492 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नेमिकुमार जैन को 135, राजेश कुमार देवलिया को 150, सुभाषचंद्र जैन को 52 व हरीराम राजपूत को 155 मत प्राप्त हुए। सर्वाधिक मत हरीराम राजपूत को प्राप्त हुए और इन्हें अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार रतिराम कुशवाहा विजयी हुए। उन्हें 277 मत व सुधीर श्रीवास्तव को 211 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पद पर उम्मीदवार प्रमोद श्रीवास्तव, अंतिम कुमार जैन विजयी हुए। उन्हें 315 व 203 मत प्राप्त हुए व रामअवतार राय को 198 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के एक पद पर गुरुवेंद्र सिंह चौहान विजयी हुए, उन्हें 129 मत प्राप्त हुए। वहीं, अर्जुन कुशवाहा को 63, कमलेश सिंह लोधी को 119, धर्मेंद्र कुमार को 97 व पंकज शर्मा को 75 मत प्राप्त हुए।
महासचिव पद पर उम्मीदवार संतोष सिंह यादव विजयी हुए, उन्हें 223 मत प्राप्त हुए। भगवत प्रसाद पाठक को 53, संतोष सिंह यादव को 223, शंभूदयाल शर्मा को 65 व हरीकृष्ण शुक्ला को 147 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार कमलेश कुमार गुप्ता विजयी हुए, उन्हें 250 मत, विवेक कुमार श्रीवास्तव को 138, रामकुमार वैष्णो को 99 मत प्राप्त हुए।
प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम) के छह पदों पर उम्मीदवार हरनाम सिंह कुशवाहा को 314, प्रमोद कुमार नामदेव को 293, पुष्पेंद्र गोस्वामी को 269, अमित ग्वाला को 267, रविकांत श्रीवास को 262 व प्रसन्न कुमार कौशिक को 245 को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। इन्हें प्रशासनिक परिषद सदस्य पद पर विजयी घोषित किया गया। लोकेश कुमार को 187, प्रवेश वर्मा को 222, प्रहलाद सिंह को 221 ही मत प्राप्त हो सके।
चुनाव संपन्न कराने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जीवनधर लाल जैन, सदस्यगण लालसिंह ठाकुर, अशोक कुमार रिछारिया, जयकुमार चौधरी, प्रकाशचंद जैन और मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश नारायण देवलिया एवं सहचुनाव अधिकारी पवन जायसवाल, अजय कुमार मिश्र, विपिन विहारी सक्सेना, जीएम हर्शे व कैलाश नारायण एवं अन्य सहयोगी अधिवक्ता मतदान अधिकारी के रूप उपस्थित रहे।
इन पदों पर यह हुए निर्विरोध निर्वाचित
चुनाव में सहसचिव प्रशासन के पद पर अमित रिछारिया, सहसचिव पुस्तकालय छोटेलाल कुशवाहा एवं सहसचिव प्रकाशन पद पर अखिलेश कुमार, प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से अधिक) के पद पर उम्मीदवार कैलाशनारायण पुरोहित, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार अगरिया, रामगोपाल, श्री वीरेश कुमार चौबे व शेख सिकन्दर जुल्कर नैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।